लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से बूंदीवासियों को सौगात, अब होगा वंदे भारत का ठहराव
Bundi News: वंदे भारत ट्रेन के बूंदी में ठहराव को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की थी. वहीं अब इसे मंजूरी मिल गई है.
Bundi News: पर्यटन नगरी बूंदी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बड़ी सौगात मिली है. उदयपुर से आगरा वाया कोटा के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के बूंदी में ठहराव को लेकर रेलवे ने मंजूरी दे दी है. दो सितंबर से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. रेलवे ने जुलाई में जयपुर और उदयपुर के बीच संचालित वंदे भारत ट्रेन के परिचालन में परिवर्तन करते हुए इसे सप्ताह में तीन दिन उदयपुर से आगरा वाया कोटा के मध्य नए रूट से संचालन करने का निर्णय लिया था.
कोटा और बूंदी के बीच कम दूरी होने के कारण पूर्व में तय रूट में बूंदी को शामिल नहीं किया गया था. बीते दिनों वंदे भारत ट्रेन के बूंदी में ठहराव को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता की थी. शुक्रवार को रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन के बूंदी में ठहराव की घोषणा से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है.
बड़े पर्यटन केंद्रों से जुड़ेगा बूंदी
वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से बूंदी देश के दो सबसे बड़े पर्यटन केंद्र उदयपुर और आगरा से भी जुड़ जाएगा. देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को कोटा और बूंदी की सीधे कनेक्टिविटी मिलने से हाड़ौती के पर्यटन को संजीवनी मिलेगी. हैरिटेज टूरिज्म के रूप में ऐतिहासिक किले, बावड़िया, कलाकृतियों के अलावा पर्यटक यहां रिलीजियस टूरिज्म और वन्यजीव इको टूरिज्म का भी भरपूर आनंद ले सकेंगे.
टाइम टेबल होगा जारी
बूंदी में ठहराव घोषित होने के बाद रेलवे जल्द नई समय सारिणी जारी करेगा. वंदे भारत उदयपुर और आगरा के बीच सोमवार, गुरूवार और शनिवार को चलेगी. उदयपुर-आगरा के बीच ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी में भी ट्रेन के ठहराव घोषित हुए हैं. रेलवे ने ऑफलाइन और ऑलाइन टिकिट बुकिंग भी शुरू कर दी है, उदयपुर से आगरा का एसी चेयर कार का किराया 1615 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2945 रुपए तय किया गया है.
ये भी पढ़ें
किडनैपर से लिपटकर बच्चे के रोने का वीडियो हुआ था वायरल, अब जयपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा