Speaker Om Birla On Modi Govt: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार की तारीफ की है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान देश नई उपलब्धियों को हासिल करेगा. स्पीकर ओम बिरला शनिवार (6 जुलाई) को अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी पहुंचे. यहां उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा-बूंदी में एक रोड शो भी किया और साथ ही यहां अपने समर्थकों से संवाद भी किया. इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ''केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है... हमारी कोशिश होगी कि किस तरीके से राज्य और केंद्र सरकार मिलकर यहां की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सकें.''
#WATCH | Lok Sabha Speaker and BJP MP from Kota, Om Birla holds roadshow in Bundi, Rajasthan pic.twitter.com/yAy2bmfUSd
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 6, 2024
/>
'निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में निवेश भारत में आ रहा'
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे खुशी है कि निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में निवेश भारत में आ रहा है. मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस तीसरे कार्यकाल में देश नए कीर्तिमान हासिल करेगा. लोकसभा लोकतंत्र का मंदिर है, लोगों की आस्था का केंद्र है. हम संसद को देर रात तक चलाने की कोशिश करते हैं". केंद्र में नई सरकार बनने के बाद दोबारा से लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी पहुंचे हैं.
'सत्ता और विपक्ष के बीच हर मसले पर बात होनी चाहिए'
लोकसभा स्पीकर ने ये भी कहा, ''हम ये मानते हैं कि जिन लोगों को संसद में बैठने के लिए वोट दिया जाता है, उनमें अपने क्षेत्र के लिए और हर किसी के विचारों को शामिल करने की इच्छाएं होती हैं, ताकि हम सामूहिक तौर से आगे बढ़ सकें.'' इसके साथ ही उन्होंने पार्लियामेंट में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जारी तकरार को लेकर भी अपने विचार रखे. उन्होंने साफ तौर से कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है, जहां दोनों पक्ष के बीच खुलकर हर मुद्दे को लेकर बात की जानी चाहिए.''
ये भी पढ़ें:
'BJP नेताओं में आपसी फूट इसलिए...', RCA चुनाव को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता वैभव गहलोत?