(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: 'महिलाएं देश की दिशा बदलने का सामर्थ्य रखती हैं', टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में बोले ओम बिरला
Om Birla News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुल्तानपुर और राजोपा ग्राम पंचायत में आयोजित टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा लाए गए टिफिन में से ही भोजन किया.
Om Birla In Tiffin With Didi Program: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) इन दिनों टिफिन विद दीदी के माध्यम से महिलाओं के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे संवाद कर रहे हैं. साथ ही उन्हें किस तरह से आत्मनिर्भर बनाया जाए, इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुल्तानपुर और राजोपा ग्राम पंचायत में आयोजित टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में महिलाओं के साथ उनके द्वारा लाए गए टिफिन में से ही भोजन किया और उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान महिलाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली तो फोटो भी खिंचवाएं.
इस अवसर पर बिरला ने कहा "चुनौतियों से संघर्ष करते हुए महिलाओं ने देश में कई परिवर्तन किए हैं. अपने जुनून और कड़ी मेहनत से महिलाएं देश की दिशा बदलने का सामर्थ्य रखती हैं. हम महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाएंगे ताकि, वे विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा राजीविका मिशन से जुड़ी दीदियों के परिश्रम और समर्पण को देख नई ऊर्जा मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है."
महिलाओं का देश के विकास में अतुलनीय योगदान- ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा आगे कहा कि इन बहनों में अटूट विश्वास है. नए काम करने का संकल्प है और स्वयं के आर्थिक स्वावलंबन से भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद इस अमृतकाल की यात्रा तक महिलाओं ने देश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है. एक समय था जब महिलाओं को शिक्षा के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन अब समय बदल गया है. महिलाएं अब अपनी पारीवारिक जिम्मेदारियां भी निभा रही हैं और सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी पूरा कर रही हैं. महिलाएं आज समाज की धुरी हैं, जो सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन ला रही हैं.
'प्रत्येक महिला को लखपति दीदी बनाने का करेंगे प्रयास'
स्पीकर बिरला ने कहा "स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए कार्य योजना के तहत काम किया जा रहा है. हम इन महिलाओं को कम्पनियों से कच्चा माल दिलाने और उनके बनाए प्रोडक्ट को सीधे ही कम्पनियों द्वारा खरीदने के लिए नेटवर्क स्थापित करेंगे. हमारा प्रयास होगा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी प्रत्येक महिला लखपति दीदी बने. स्पीकर बिरला ने कहा हर गांव में हम दादी-नानी के लिए स्कूल प्रारंभ करना चाहते हैं, ताकि गांव के वरिष्ठजन भी साक्षर हो सकें. वो साक्षर और जागरूक होंगी तो वे किसी भी प्रकार के वित्तीय जोखिम से स्वयं को बचा पाएंगी."
कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी अनेक महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां सुनाईं. घर की चारदीवारी से निकल कर आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आत्मविश्वास के साथ चलने की यह कहानियां प्रेरणा देने के साथ गौरवान्वित भी करती हैं. किसी महिला ने ज्वैलरी बनाकर तो किसी ने डेयरी उद्योग स्थापित कर परिवार को संबल दिया. कुछ महिलाओं ने न सिर्फ अपना उद्योग स्थापित किया बल्कि, अपनी मेहनत से स्थानीय स्तर पर उत्पाद के लिए बाजार भी तैयार किया. आज वे अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं.
ये भी पढ़ें-Rajasthan News: उदयपुर में CM भजनलाल ने मेवाड़ और वागड़ के पर्यटन का रखा विजन, बोले- 'यह महाराणा प्रताप...'