Om Birla: लगातार दूसरी बार स्पीकर बनेंगे ओम बिरला? कोटा में कितने वोटों से मिली थी जीत, जानें
Om Birla News: बीजेपी सांसद ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. उन्होंने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल किया.
Om Birla News: राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला अब दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बन सकते हैं. ओम बिरला 18वीं लोकसभा के स्पीकर के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. वहीं, विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के के. सुरेश ने नामांकन दर्ज किया. यानी अब स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. बता दें, ओम बिरलासे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को करीब 10.30 बजे ओम बिरला से मुलाकात की थी.
ओम बिरला इस बार लोकसभा चुनाव में कोटा से कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल को हरा कर सांसद बने. दोनों के बीच जीत हार का फर्क 41 हजार वोटों से ज्यादा का रहा. बीजेपी के ओम बिरला को कुल 7,50,496 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल को कुल 7,08,522 वोट मिले थे. इस बार दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का रहा.
वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ओम बिरला को बड़ी जीत मिली थी. कोटा से ही बीजेपी ने ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें कुल 8,00,051 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के रामनारायण मीणा के खाते में 5,20,374 मत आए थे. दोनों के बीच जीत और हार का फर्क 2,79,677 का था.
ओम बिरला का राजनीतिक सफर
जानकारी के लिए बता दें कि ओम बिरला साल 1999 के बाद लगातार चुनाव जीतने वाले पहले लोकसभा अध्यक्ष हैं. ओम बिरला एक बार केवल छात्र संघ चुनाव हारे हैं. उसके बाद लगातार जीत दर्ज करते चले जा रहे हैं. साल 2014 में पहली बार सांसद बने ओम बिरला अब तीसरी बार भी कोटा से लोकसभा चुनाव जीते हैं. इससे पहले 2003 से साल 2014 तक वे कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य रहे.
ओम बिरला का जन्म मारवाड़ी हिंदू परिवार में श्रीकृष्ण बिरला और शकुंतला देवी के घर हुआ था. उन्होंने गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज, कोटा और महर्षि दयानंद सरस्वती कॉलेज अजमेर से कॉमर्स की मास्टर डिग्री पूरी की. उन्होंने साल 1991 में अमिता बिरला से शादी की. उनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम आकांक्षा और अंजलि है.
यह भी पढ़ें: 'भजनलाल शर्मा और ओम बिरला भी नहीं बचा सकेंगे', कोटा IG को गोविंद सिंह डोटासरा ने क्यों दी चेतावनी?