(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुष्पवर्षा-400 द्वार, मंत्रोच्चार... दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला का कोटा में ऐतिहासिक स्वागत
Om Birla News: विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि हिंडोली से कोटा तक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. उनके कोटा में प्रवेश करने पर बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार किया जाएगा.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला (Om Birla) के स्वागत के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही है. दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ओम बिरला कोटा आ रहे हैं. ऐसे में हिंडौली से कोटा तक करीब 80 किलोमीटर के दायरे में सैकड़ों जगह उनका स्वागत किया जाएगा.
कोटा में भी सैकड़ों संस्था ओम बिरला के स्वागत के लिए तैयार हैं. स्वागत सम्मान समारोह समिति के संयोजक और राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत के लिए कोटा और बूंदी दोनों जगह जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है.
ओम बिरला के स्वागत के लिए आमजन में उत्साह
आमजन खुद ओम बिरला के लिए स्वागत द्वार से लेकर पुष्पवर्षा तक की व्यवस्था कर रहे हैं. उनको फिर से लोकसभा स्पीकर का पद मिलने पर लोग हिंडोली से कोटा तक जगह-जगह मिठाई और नाश्ता बांटकर अपनी खुशी व्यक्त करेंगे. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि हिंडोली से कोटा तक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
कोटा शहर में शाम के समय रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है. बिरला के कोटा में प्रवेश करते समय बड़गांव पर बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार किया जाएगा. शहर में विभिन्न स्थानों पर दीपमाला और आतिशबाजी भी की जाएगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत के लिए आमजन में विशेष उत्सह नजर आ रहा है.
फूलों और मालाओं की बुकिंग बंद
वाल्मीकि समाज द्वारा पंजाब का प्रसिद्ध बैग पाइपर आर्मी बैंड मधुर स्वर लहरियों के साथ स्वागत करेगा. साथ ही राजस्थानी लोक कला संस्कृति की छटा भी दिखाई देगी और कच्ची घोड़ी नृत्य भी होगा. अब तक 400 स्वागत द्वार शहर में लग चुके हैं. स्पीकर बिरला के स्वागत के लिए संस्थाओं और संगठनों ने बड़ी मात्रा में फूल, फूल पत्ती और मालाओं की बुकिंग की है. इस कारण शहर में फूलमाला विक्रेताओं के पास शुक्रवार सुबह तक इतने ऑर्डर आ गए कि उन्हें बुकिंग तक बंद करनी पड़ी.
हिंडौली विधानसभा से शुरू होगा स्वगत का सिलसिला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडोली के राजकीय महाविद्यालय स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे. वहां से वह हिंडोली के मुख्य बाजार में होते हुए करीब 12.30 बजे बूंदी शहर, दोपहर 3 बजे तालेड़ा मुख्य बाजार और शाम करीब 4.30 बजे बड़गांव के निकट कोटा शहर के प्रवेश द्वार पर पहुंचेंगे.
कोटा को लाइटों से जगमग किया गया है. ड्रोन से पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई है. कहीं जेसीबी मशीन के ऊपर से तो कहीं छतों से मशीन के द्वारा स्वागत की तैयारियां की गई है. मिठाईयां बनाई जा रही है वहीं कई जगह मंच सजाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में फ्री इलाज की आड़ में धर्म परिवर्तन का आरोप, VHP ने किया हंगामा, 25 लोग हिरासत में