Omicron in Jaipur: जयपुर में ओमिक्रोन के इतने नए केस मिले, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
राजस्थान में ओमिक्रोन के चार और मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इनमें से एक मरीज का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है.
![Omicron in Jaipur: जयपुर में ओमिक्रोन के इतने नए केस मिले, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप Omicron in Jaipur Four more cases reported in city stir in health department Omicron in Jaipur: जयपुर में ओमिक्रोन के इतने नए केस मिले, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/b0125014c201d3f76149bc234a2a5c77_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron in Jaipur : राजस्थान में ओमिक्रोन का कहर जारी है. बुधवार को जयपुर में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के चार और रोगी मिले हैं जिनमें से एक विदेशी नागरिक का दिल्ली में उपचार चल रहा है. यहां के सरकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि जीनोम सिक्वेंस में चार लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि इनमें से तीन को यहां उपचार के लिए विशेष आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके साथ ही भंडारी ने कहा कि इन रोगियों में संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं हैं और न ही उनका यात्रा का कोई इतिहास हैं.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम तक 21 नए संक्रमितों के साथ राज्य में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 217 थी. राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक 8961 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 213 ओमिक्रोन के मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमिक्रोन के 11 नए मामले सामने आये जिसे मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक इसके 54 मामले सामने आये हैं वहीं दिल्ली में इसके अब तक 57 सामने आये हैं. इन दो राज्यों में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि जयपुर में आज चार ओमिक्रोन के मामले का सामने आना बेशक राज्य के लिए चिंता क विषय है.
इसे भी पढ़ें :
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)