Omicron: ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों में टेस्ट और स्मेल लॉस नहीं, जानें- जयपुर के डॉक्टर्स ने क्या कहा?
इन दिनों लोग इंटरनेट पर ओमिक्रोन के लेकर जानकारियां सर्च कर रहे हैं. सब ये जानना चाहते हैं कि इस वैरिएंट का लक्षण क्या है और ये कितना घातक है. ऐसे में ये खबर जरूरी हो जाती है.
Omicron Varint: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन सेहत पर कितना बुरा असर डालता है और इसके लक्षण क्या हैं, ये वो सवाल हैं जो इन दिनों इंटरनेट पर ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं. इस बीच जयुपर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने जो जानकारी दी है, उसे जानना जरूरी है. सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कोविड -19 के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित नौ मरीजों की सख्त निगरानी के बाद कहा कि उन्हें इसमें कोई जटिलता नहीं मिली और इस केस में लक्षण हल्के थे. डॉक्टरों ने कहा कि कोविड-19 के दूसरे लहर के समय मरीजों में प्रमुखता से पाया जाने वाले डेल्टा वैरिएंट और ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षणा एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. डॉक्टरों ने दावा किया कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन में क्रिटिकैलिटी कम है.
टाइम्सस ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक ने कहा कि सभी नौ मरीजों कि हालत स्थिर बनी हुई है. उनमें से कुछ में लक्षण हल्के हैं जबकि कुछ एसिप्टोमैटिक हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई जटिल स्थिति नहीं हैं और सभी में तेज़ी से सुधर हो रहा है. डॉक्टरों ने अपनी जांच में एचआरटीसी जांच, D-dimer सहित दूसरे टेस्ट की सहायता ली. लेकिन उनमें से किसी में भी कोई चिंताजनक लक्षण नहीं दिखे.
ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों में इसका असर फेफड़ों पर नहीं दिखा. डेल्टा वैरिएंट के उलट, ओमिक्रोन के सभी नौ मरीजों में से किसी ने भी अपने अपने सूंघने और चखने की क्षमता नहीं गवाई और न ही उनमें से किसी को भी सांस लेने में समस्या हो रही है. उन नौ मरीजों में किसी को भी आक्सीजन की भी जरुरत नहीं है. डॉक्टर भंडारी ने आगे कहा कि हम दक्षिण अफ्रिका की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं.
वहीं डॉक्टर भंडारी ने इसकी भयावहता पर कहा कि दक्षिण अफ्रीका में एक हज़ार लोगों में से केवल 4.9 फीसदी लोगों को आईसीयू बेड की जरूरत पड़ी. ओमिक्रोन में संकटपूर्ण स्थिति बहुत कम है लेकिन इसकी तेज़ी से फैलने और संक्रमण क्षमता की स्थिति चिंता पैदा करती है. डॉक्टर ने लोगों से यह भी आग्रह किया कि इससे बचने के लिए सभी उपयुक्त नियमों का पालन करें.
यह भी पढ़ें:
MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनावों पर रोका लगाने संबंधी सभी याचिकाओं पर 9 दिसंबर को होगी सुनवाई