Omicron Variant: जयपुर में सभी 9 ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों की दोनों रिपोर्ट आई नेगेटिव, जानिए पूरी खबर
राजधानी जयपुर में पिछले रविवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मिले नौ मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
![Omicron Variant: जयपुर में सभी 9 ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों की दोनों रिपोर्ट आई नेगेटिव, जानिए पूरी खबर Omicron variant Jaipur rajasthan nine patients infected corona virus Omicron discharged after both reports negative Omicron Variant: जयपुर में सभी 9 ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों की दोनों रिपोर्ट आई नेगेटिव, जानिए पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/c33c6ea11eda402d4fab181e5bb73260_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Variant: राजधानी जयपुर में पिछले रविवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मिले नौ मरीजों की बृहस्पतिवार को दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इन संक्रमितों को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल, जयपुर में शेष अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पूरी तरह स्वस्थ
सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, आरयूएचएस में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 9 मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन सभी को आरयूएचएस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है. उनकी ब्लड, सीटी स्कैन व अन्य सभी जांच सामान्य हैं. चिकित्सकों ने उन्हें 7 दिन होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है.
स्वास्थ्य विभाग सतर्क
वहीं बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के 38 नये मरीज मिले. उनमें से सबसे अधिक 18 संक्रमित मरीज जयपुर में पाये गये. इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 260 हो गई है. चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि विभाग कोरोना के नए वेरियंट को लेकर शुरू से ही सजग और सतर्क था. जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आते ही संक्रमितों को आरयूएचएस में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया. साथ ही उनके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग भी शुरू कर दी.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि 9 मरीजों में से 4 की दोपहर और शेष 5 की दोनों नेगेटिव रिपोर्ट शाम को प्राप्त हुई. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि अभी ओमिक्रोन वेरिएंट पर शोध चल रहे हैं. इस संक्रमण का प्रसार तेजी से होता है लेकिन यह डेल्टा की तरह घातक नहीं है. उन्होंने कहा कि टीके के दोनों डोज लगने पर यह कम असर करता है. उन्होंने लोगों से टीके की दोनों खुराक लगवाने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें:
Doctor's Strike: एक सप्ताह के लिए डॉक्टरों ने वापस लिया आंदोलन, सरकार को दिया 16 दिसंबर तक का समय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)