Mukhtar Abbas Naqvi offered Chadar at Ajmer Sharif Dargah: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं राज्यसभा में सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने रविवार को अजमेर के दरगाह शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Moinuddin Chishti) के 810वें वार्षिक उर्स के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से 'चादर' पेश की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूफियों की सोच, संतों के संस्कार और समाज के समावेशी सशक्तीकरण का संकल्प ही हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनाने का मजबूत मंत्र है.


नकवी ने पढ़कर सुनाया पीएम का संदेश 
नकवी ने अजमेर दरगाह शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें वार्षिक उर्स के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'चादर' पेश करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के सभी तबकों के लोगों को उनका संदेश पढ़कर सुनाया. प्रधानमंत्री की तरफ से भेजी गई 'चादर' का वहां मौजूद लोगों ने पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया और ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में उसे पेश किया.






बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि, "ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें उर्स पर विश्व भर में उनके अनुयायियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं. दुनिया को मानवता का संदेश देने वाले महान सूफी संत के उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ में चादर भेजते हुए मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."






अनेकता में एकता भारत की पहचान है
पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि, "अनेकता में एकता भारत की पहचान है. देश में विभिन्न पंथों, सम्प्रदायों एवं मान्यताओं का सद्भावपूर्ण सह-अस्तित्त्व हमारी विशिष्टता है. विभिन्न कालखंडों में देश के सामाजिक-सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूती प्रदान करने वाले संतों, महात्माओं, पीर व फकीरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस गौरवशाली परंपरा में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का नाम पूरे आदर और श्रद्धा के साथ लिया जाता है, जिन्होंने समाज को प्रेम एवं सौहार्द का संदेश दिया."






आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि, "गरीब नवाज के आदर्शों एवं विचारों से पीढ़ियों को निरंतर प्रेरणा मिलती रहेगी. समरसता और भाईचारे की मिसाल यह उत्सव श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास को और प्रगाढ़ बनाएगा. इसी विश्वास के साथ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर मैं दरगाह अजमेर शरीफ से देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं."






मुख्तार अब्बास नकवी ने कही ये बात 
इस अवसर पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज दुनिया पीएम मोदी की तरफ उम्मीद और यकीन के साथ विश्व शांति के नायक के रूप में देख रही है, वो इन्ही सूफी-संतों के आशीर्वाद और समाज के समर्थन का नतीजा है. नकवी ने कहा कि, ''ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन हमें सामाजिक सौहार्द एवं एकता की ताकत को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है, जिससे हम टकराव-बिखराव पैदा करने वाली ताकतों को परास्त कर सकें. 


ये भी पढ़ें:


Lata Mangeshkar के निधन पर राजस्थान में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज  


Hitendra Garasiya Case: प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखी थी चिट्ठी, सरकार ने उठाया कदम...पूरी होगी मांग