Jaipur News: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (BHARAT JODO YATRA) की आज से शुरुआत होगी. जो रात में झालावाड़ जिले के चऊंली बॉर्डर पर पहुंचेगी. जहां पर पधारो राजस्थान कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें यात्रा का स्वागत किया जाएगा. यह कार्यक्रम एक घंटे चलेगा. इसमें जनसभा होगी. यहां मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सभी मंत्री और सभी निगमों और बोर्डों के चेयरमैन मौजूद रहेंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ नेशनल फ्लैग को प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को हैंडओवर करेंगे. यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.


सरकार ने हरी झंडी दिखा दी
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा लेकर कई दिनों से असमंजस की स्थिति बनी थी. इस यात्रा के मार्ग परिवर्तन करने की बात भी सामने आने लगी थी. वहीं गुर्जर नेता विजय बैंसला ने भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का एलान किया था, लेकिन सरकार ने उनकी मांग को माना और सब हरी झंडी मिल गई है. राजस्थान में आने से पहले गहलोत सरकार पर बहुत दबाव बढ़ गया था. राजू ठेहट की हत्या का भी असर यात्रा पर दिखने लगा था, लेकिन अब सरकार ने सड़कें भी चमका दी है तो साथ ही साथ सबकी मांगे भी मान ली है. 


बीजेपी के गढ़ से बड़ा संदेश देने की तैयारी
झालरापाटन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे संधिया की विधानसभा सीट है. इसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां से पूरे राजस्थान में एक बड़े संदेश को देने की तैयारी है. प्रदेश कांग्रेस सदस्य राजेश गुप्ता 'करावन' ने बताया कि झालवाड़ में यात्रा का ऐसा स्वागत किया जायेगा जो कि पूरे प्रदेश में बड़ा संदेश दे पाए. राहुल को देखने और मिलने के लिए लोग इंतज़ार में हैं. करावन का कहना है कि हम सभी में उत्साह है. यहां से उमड़ने वाला जन समूह पूरे प्रदेश में लोगों को जोड़ेगा. 


ये है जिलेवार रूट चार्ट
4 दिसंबर को झालरापाटन चऊंली से राजस्थान यात्रा में प्रवेश करेगी. सूरजपुर नाका (नुक्कड़ सभा) और हिरिया खेड़ी में नुक्कड़ सभा होगी. झालावाड़ जिले में कुल 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक यात्रा रहेगी. इस दौरान जोरदार स्वागत की तैयारी है. वहीं दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी. इस दौरान 12वें दिन यात्रा को विश्राम मिलेगा. सवाई माधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए पहुंचेगी. कोटा-बूंदी में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 4 दिन यात्रा रहेगी.


Bharatpur News: पहाड़ों पर धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, चार विभागों की टीम ने दी दबिश, मचा हड़कंप