(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: अगस्त क्रांति के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाली तिरंगा यात्रा, महंगाई-बेरोजगारी को लेकर कही ये बात
Jaipur: इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शेर सिंह सूपा ने कहा कि 75 साल पहले आजादी के लिए जो लड़ाई लड़ी गई थी, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर अब एक ऐसी ही लड़ाई लड़ने की जरूरत है.
Jaipur News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा अमृत महोत्सव के तहत अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई. कांग्रेस के पदाधिकारी सुबह गांधी पार्क पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं से उन्होंने अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया.
अगस्त क्रांति यात्रा का जनता ने किया जोरदार स्वागत
तिरंगा पैदल यात्रा गांधी पार्क से शुरू होकर बासनगेट, कोतवाली बाजार होते हुये लक्ष्मण मंदिर पहुंची जहां वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला. अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का बाजार में लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
एक बार फिर से लड़नी होगी आजादी जैसी लड़ाई
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शेर सिंह सूपा ने कहा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजस्थान के साथ पूरे देश में क्रांति दिवस के रूप में 75 किलोमीटर की पद यात्रा प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में सभी कांग्रेसजन आजादी की गौरव कथा के रूप में निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पूर्व आजादी की जो लड़ाई लड़ी गई थी, अब ऐसी ही एक और लड़ाई लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मीडियो को इस काम में हमारा साथ देना होगा. मीडिया देश का चौथा स्तंभ होता है, उसे लोगों को महंगाई, बेरोजगारी, ईडी, इन्कम टैक्स जैसे मुद्दों पर जगाना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बदले की भावना से राजनीति कर रही है, लेकिन बदले की भावना से राजनीति नहीं होती राजनीति में जनता मां-बाप होती है वो जो फैसला करती है वो मान्य होता है. उन्होंने कहा कि हम इस यात्रा को एक सत्याग्रह के रूप में आगे लेकर जाएंगे और केंद्र सरकार के प्रति मोर्चा खोलेंगे.
यह भी पढ़ें:
Bundi News: बूंदी में युवक पर लाठी-डंडों से हमले का वीडियो वायरल, नाबालिग सहित तीन पर मुकदमा दर्ज