KOTA NEWS: राजस्थान के कोटा में केंद्रीय नारकोटिक्स कोटा और जयपुर की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने यहां जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक ट्रक को पकड़ा जिसमें भारी मात्रा में 3976 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया. इस डोडा चूरा की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ बताई जा रही है. पूछताछ में सामने आया कि ये नशे की खेप इंदौर से राजस्थान के रास्ते पंजाब ले जाई जा रही थी. केंद्रीय नारकोटिक्स टीम की 10 दिन में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है.


चने के कट्टों के पीछे छुपा हुआ था नशीला पदार्थ


राजस्थान नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त निवारक दल ने कार्रवाई की. अधीक्षक राजेन्द्र कुमार एवं रंजना पाठक के नेतृत्व में दल ने जयपुर-दिल्ली हाइवे एनएच-48 पर बिटू बाईपास जयपुर से एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक को जयपुर कार्यालय लाया गया जहां उसकी तलाशी ली गई. ट्रक से 3976.100 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया, जो 195 कट्टों में भरा हुआ था. आयुक्त विकास जोशी ने बताया की आरोपी  इतने शातिर थे की उन्होंने ट्रक में चूने के कट्टों को भर रखा था. जब हमारी टीम ने  200 चने के कट्टों को उतारा तो चने के कट्टों के पीछे डोडा चूरे के कट्टे मिले. टीम ने ट्रक ड्राइवर लुधियाना निवासी सरबजीत कुमार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ की जा रही है.


एसपी से पंजाब जा रही थी नशे की खेप 
टीम की पूछताछ में पता चला कि अवैध मादक पदार्थ की यह बड़ी खेप एसपी के आगर, डग एवं बड़ौद क्षेत्र के बड़े तस्करों की ओर से पंजाब भिजवाई जा रही थी. बरामद शुदा डोडा चूरे की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है. पूछताछ में तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ होने की संभावना है. इससे पहले भी केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा व जयपुर की टीम ने 26 अप्रैल को जयपुर रोड पर ठीकरिया टोल प्लाजा पर एक ट्रक से 4069. 600 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया था. इस डोडा चूरे की अनुमानित कीमत भी लगभग एक करोड़ रुपए थी.


यह भी पढ़ें:


Udaipur Bird Park: राजस्थान के पहले बर्ड पार्क का 5 साल से हो रहा था काम, अब सीएम करेंगे शुभारंभ, जानें- खास बात


Jodhpur News: 'एक स्टेशन एक उत्पाद' कियोस्क के प्रति यात्रियों का उत्साह, बिक रहे सजावटी आइटम