Udaipur Water Crisis in Summer: उदयपुर में गर्मियों ने दस्तक दे दी है. उदयपुर में मिनिमम तापमान भी 18 डिग्री से ऊपर जाने लगा है. ऐसे में अप्रैल से तेज गर्मी और इसमें होने वाली सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की किल्लफ को दूर करने के लिए पीएचईडी विभाग ने राजस्थान के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सवा सौ करोड़ रुपए का बजट जारी किया है.


बजट जिला मुख्यालयों को दिया जाएगा, जिससे स्थानीय विभाग अपनी प्लानिंग के अनुसार लोगों को राहत देने के लिए व्यव करेगा. झीलों की नगरी उदयपुर जहां गर्मियों में भी झीलें लबालब भरी रहती हैं, लेकिन फिर भी शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की किल्लत होती है.


प्रदेश में करोड़ों का बजट जारी 


प्रदेश के जारी बजट की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में 82 करोड़ रुपए से ज्यादा और शहरी क्षेत्र में 43 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट जारी किया है. वहीं उदयपुर संभाग की बात की तो यहां ग्रामीण क्षेत्र ने 18.37 करोड़ और शहरी क्षेत्र में 5.21 करोड़ रुपए जारी किए हैं. इसी बजट की जिला प्रशासन की तरफ से अब प्लानिंग बनाई जाएगी और फिर लोगों को राहत दी जाएगी.


पेयजल सप्लाई की होगी मरम्मत


विभाग के आंकड़ों के अनुसार उदयपुर जिले में 300 से ज्यादा गांव और ढाणियां ऐसे हैं, जहां पानी की किल्लत होती है. ऐसे ही गांव में लोगो तक पेयजल पहुंचने के लिए ही यह बजट जारी किया है. उदयपुर के 150 गांव और 170 ढाणियों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई और नलकूपों की मरम्मत को जाएगी. उदयपुर में यहां पिछले साल शहर के कुछ एरिया में 2800 टैंकर से पेयजल पहुंचाया था. साथ ही अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी सैकड़ों टैंकर पहुंचाएं थे.