Udaipur Onion Price Hike: दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही आम लोगों पर महंगाई की मार तेज होते देखी जा रही है. एक बार फिर प्याज इस बार लोगों को परेशान करते देखा जा रहा है. एक ओर जहां देशभर में बाजार सजे हुए हैं और लोगों खरीदारी में जुटे हैं या प्लानिंग बना रहे हैं, वहीं आम लोगों के किचन का सबसे महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ उन्हें रूला रहा है. दरअसल राजस्थान के उदयपुर में प्याज के दामों में तीन गुना तक वृद्धि हो गई है. यह वृद्धि सिर्फ 4 दिन के अंदर हुई है. बड़ी बात यह है कि दीपावली तक और दीपावली के बाद क्या भाव रहेंगे इसकी भी व्यापारियों ने चिंता जाहिर की है. वहीं आम आदमी भी अब मैनेज कर चल रहे हैं. 


आगे भी महंगे होंगे प्याज


उदयपुर शहर के बीच धानमंडी के व्यापारी दिनेश ने बताया कि प्याज के भाव बढ़ गए हैं. अभी प्याज 55 से 60 रुपए किलो तक बिक रहा है और आगे भी इसमें बढ़ोत्तरी हो सकती है. जबकि 15 दिन पहले की बात करें तो यह 20 से 25 रुपए किलो तक था. फिलहाल दीपावली पर लोगों को महंगा प्याज से ही काम चलाना पड़ेगा. इसके पीछे का मुख्य कारण प्याद की आवक अचानक काम होना बताई गई है. उदयपुर में ज्यादातर प्याज मध्य प्रदेश में मंदसौर और नीमच से आता है. यहां से प्याज की आवक आधी हो गई है. इसी कारण प्याज के भाव में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही अभी नए प्याज आने में 1 माह का समय लग सकता है. जब तक नए प्याज बाजार में नहीं आएंगे, इसके भाव में बढ़ोतरी होगी.


महंगा होने से घटी खरीदारी  


व्यापारियों ने यह भी बताया कि व्यापार भी आधा हो गया है. प्याज का भाव बढ़ने के कारण जो लोग 5 किलो एक साथ खरीदते थे, वहीं अब 2 किलो पर आ गए है. इससे छोटे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. धानमंडी में उपस्थित लोगों ने बताया कि प्याज के महंगे होने के कारण वह अब आवश्यकता से आधे ही लेकर जा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: एक दूसरे पर वंशवाद के आरोप मढ़ने वाले BJP और कांग्रेस ने 29 सीटों पर उतारे रिश्तेदार