Rajasthan: ऑनलाइन सट्टे की ऐसी लत! बचपन के दोस्त के घर डाला डाका, दादी का दबा दिया गला...
Udaipur News: उदयपुर में एक छात्र ने कर्ज चुकाने के लिए अपने ही बचपन के दोस्त के घर में लूट करने की कोशिश की. इतना ही नहीं आरोपी ने अपने दोस्त की दादी को भी जान से मारने की कोशिश की.
![Rajasthan: ऑनलाइन सट्टे की ऐसी लत! बचपन के दोस्त के घर डाला डाका, दादी का दबा दिया गला... online betting in Udaipur Tried to rob friend house to repay loan arrested in Rajasthan ann Rajasthan: ऑनलाइन सट्टे की ऐसी लत! बचपन के दोस्त के घर डाला डाका, दादी का दबा दिया गला...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/f09649e85d0db03ea00abe29446f42031706773656698658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Crime News: उदयपुर (Udaipur) पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा ऑनलाइन सट्टे से जुड़ा हुआ है और इसमें आरोपी छात्र इंजीनियर है. छात्र को ऑनलाइन सट्टे की ऐसी लत लगी कि वह उसमें बड़ी रकम हार गया और उस पर डेढ़ लाख रुपये का कर्ज हो गया, जिसे चुकाने के लिए उसने अपने ही बचपन के दोस्त के घर में लूट करने की कोशिश की. इतना ही नहीं आरोपी ने अपने दोस्त की दादी को भी जान से मारने की कोशिश की.
यहीं नहीं उसने वारदात को अंजाम देने के लिए जो साजिश रची, उसके सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए. फिलहाल आरोपी इंजीनियर छात्र पुलिस की गिरफ्त में है. दरअसल, ये पूरी घटना भूपालपुरा थाना क्षेत्र की है. एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि शहर के भूपालपुरा थाने में तीन दिन पहले राधेश्याम बिलोची ने मुकदमा दर्ज कराया था. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया था कि 27 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे उनकी पत्नी मीरा देवी घर पर थीं.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
एसपी के मुताबिक, राधेश्याम बिलोची ने बताया कि तभी एक संदिग्ध युवक हेलमेट पहने हुए आया, जिसने आते ही उनकी पत्नी का गला और मुंह दबा कर उन्हें मारने का प्रयास किया. उनकी पत्नी मीरा देवी संघर्ष करते हुए चिल्लाईं तो पास में ही कमरे से उनकी बेटी सीमा दौड़कर आई. एसपी के मुताबिक, राधेश्याम बिलोची ने बताया कि फिर वो संदिग्ध युवक उनकी बेटी सीमा को चुप रहने का इशारा करके दरवाजे को बाहर से बन्द कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.
पुलिस ने की आरोपी से पूछताछ
एसपी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, पुलिस कि परंपरागत आसूचना संकलन और तकनीकी आसूचना से घटना के वक्त वारदात में जुपीटर स्कूटी के उपयोग की बात सामने आई. फिर पुलिस ने वृद्ध महिला के पोते आयुष के दोस्तों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पुलिस को उसके एक दोस्त की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. इस पर 19 साल के युवक वर्णिक सिंह से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि घटना के समय उसी ने स्कूटी उपयोग की थी. पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात भी कुबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी वर्णिक का मोबाइल भी चेक किया.
मोबाइल चेक करने पर पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी इंजीनियर वर्णिक ने उसके तरीके और पुलिस से बचने के उपायों के बारे ने गूगल सर्च भी किया. इसलिए उसने पहले मौका तलाशा. आरोपी इंजिनियर को पता था कि उसके दोस्त आयुष का परिवार बाहर गया था और दादी घर पर अकेली थी. खुद को बचाने के लिए उसने स्कूटी अपने अन्य दोस्त से मांगी. उसने पहले हाथों में ग्लव्स पहने, मुंह पर मास्क और हेलमेट पहना.
दोस्त की दादी को जान से मारने का किया प्रयास
इसके बाद पैसों की लूट के इरादे से वो अपने दोस्त के घर के अंदर घुसा, जहां दादी सोई हुई थी. उसने दादी का गला दबाया तो वो चिल्लाईं. दादी के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़कर आयुष की भुआ आ गईं. इस पर आरोपी वर्णिक चौक गया, क्योंकि भुआ यहीं होगी यह उसने नहीं सोचा था. पीड़िता मीरा देवी ने अकेले होने के कारण अपनी बेटी को बुला लिया था. ऐसे में वह वहां से भाग गया. पूछताछ में आरोपी वर्णिक ने वारदात को अंजाम देने का कारण भी पुलिस को बताया.
उसने बताया कि वो ऑनलाइन सट्टा खेलता था, जिसमें उसके ऊपर करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्ज हो गया था. वर्णिक का परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है, इसलिए कर्ज चुकाने हेतु पैसों की लूट के लिए उसे सबसे आसान टारगेट उसी के दोस्त आयुष का घर लगा. आयुष और आरोपी वर्णिक दोनों बचपन के दोस्त हैं और अभी भी एक ही कॉलेज में साथ में पढ़ाई करते हैं. बड़ी बात तो यह कि आयुष को दादी के साथ वारदात का पता चला तो उदयपुर से बाहर होने की वजह से उसने सबसे पहले इसके बारे में वर्णिक को ही कॉल करके बताया.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: मंत्री संजय शर्मा ने जोधपुर के कई जलाशयों का किया दौरा, पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)