कनाडा बनाम पाकिस्तान मैच पर लगा ऑनलाइन सट्टा, कोटा से 21 करोड़ के हिसाब के साथ एक गिरफ्तार
Online Betting On Cricket Match: टी-20 वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाए जाने के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. पुख्ता प्रमाण के साथ करीब 21 करोड़ से अधिक का हिसाब भी मिला है.
kkota News: टी-20 वर्ल्ड कप पर चल रहे सट्टे में अधिकांश युवा चपेट में आ रहे हैं. कोटा में एक बड़ी कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है और एक व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया है, जिसके पास से टी-20 वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाए जाने के पुख्ता प्रमाण मिले और करीब 21 करोड़ से अधिक का हिसाब भी मिला है. पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है.
एक लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, जीओ फाइबर, एक एलईडी टीवी जब्त
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, जीओ फाइबर, एक एलईडी टीवी जब्त की है. वर्तमान में चल रहे टी- 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैचों पर ऑनलाईन सट्टे की रोकथाम एवं अवैध धधों मे लिप्त व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए यह कार्रवाई की गई है.
टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना उद्योग नगर ईलाके में शिवाजी नगर स्पेशल में टी-20 वर्ल्ड कप कनाडा बनाम पाकिस्तान मैच पर ऑनलाईन सट्टे की कार्रवाई करते हुए मुल्जिम मोहम्मद रुस्तम पुत्र जलाल अहमद, निवासी 1 टीएचए 3 मैन रोड कंसुआ हाल मकान नम्बर 124 शिवाजी नगर स्पेशल थाना उद्योग नगर कोटा शहर को गिरफ्तार किया गया है.
कई उपकरण जप्त
मुल्जिम के कब्जे से एक लैपटाप, पेन ड्राईव, रिमोट, 6 मोबाईल फोन, एकचार्जर, एक वाईफाई का चार्जर समेत कई चीजे जब्त की गई हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मकान नम्बर 124 शिवाजी नगर स्पेशल में क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टे चल रही है, जिस पर स्पेशल टीम द्वारा मकान पर दबिस देकर मुल्जिम मोहम्मद रुस्तम को गिरफ्तार किया गया है. मुल्जिम से प्रकरण में गहनता अनुसंधान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल की शरण में, बाबा से लिया आशीर्वाद