Kota Crime News: सोशल मीडिया पर क्राइम की वारदातें बढती जा रही हैं. पहले प्यार और उसके बाद लूट और फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले एक विदेशी लड़की को झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया था, जिसका मामला बूंदी में दर्ज हुआ था.
इस बार एक व्यापारी से एक लड़की ने फेसबुक पर पहले कई दिनों तक मीठी-मीठी बातें की और उसके बाद अपने जाल में फंसा लिया. घटना के बाद व्यापारी ने डर के कारण रिपोर्ट दी और उसके बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
महिलाएं और पुरुष साथ मिलकर लूटते थे
जिला पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में गठित टीम प्रभारी रोहित उपनिरीक्षक थाना आरकेपुरम ने कोटा शहर के व्यवसायी से फेसबुक पर दोस्ती कर थाना ईलाका की सुनसान जगह पर बुला कर योजना के तहत बधंक बनाकर रुपए वसूलने व लूट करने वाले गिरोह जिसमें 2 महिला एवं 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है.
लड़की ने मिलने के लिए बुलाया तो चला गया, लेकिन उन्होंने साजिश के तहत लूट लिया
14 जुलाई 2024 को शिकायतकर्ता ने पुलिस को एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया, "कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक लड़की फेसबुक आईडी स्नेहा अग्रवाल से मेरी दोस्ती हुई थी. हमारी बातचीत भी फेसबुक मैसेजर के माध्यम से ही होती थी. 13 जुलाई 2024 को शाम 6 बजे स्नेहा अग्रवाल का मैसेज आया जिसमें स्नेहा अग्रवाल ने मिलने के लिए खड़े गणेश जी मंदिर के आगे बुलाया."
तहरीर में आगे बताया, "इस पर मैं अपनी कार से फोर लाइन पुलिया आरकेपुरम के पास गया और स्नेहा अग्रवाल को कार में बिठाकर स्नेहा अग्रवाल के कहे अनुसार मुकंदरा विहार रोड पर गया. तभी स्नेहा अग्रवाल ने कहा कि मेरी सहेली को भी साथ लेकर चलते हैं. इस पर मैने कार रोकी तो अचानक एक मोटर साइकिल हमारे पास आकर रूकी व दो लड़के और 3 लड़कियां मेरी कार में घुस गए और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी."
पीड़ित ने आगे बताया, "मुझे किडनेप करके मण्डाना की तरफ लेकर गए. इन लोगों ने मेरी अंगुठी और पैसे छीन लिए तथा और ज्यादा पैसे की डिमाण्ड करने लग गए, तो मैंने मेरे कर्मचारी के माध्यम से मुल्जिमानों के साथियों को विज्ञान नगर इलाके में और पैस दिलवाए तब मुल्जिमानों ने मुझे विज्ञान नगर कोटा में आकर छोड़ दिया."
तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण से धरे गए आरोपी
रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ किया. थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया. अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध मुलजिमानों की पहचान कर अनुसंधान किया गया और आरोपी सोनू चौबदार, अर्जुन, राकेश, अजय मीणा, मुस्कान नायक व शाहीन शैख व अन्य सहयोगियो द्वारा घटना कारित करना पाया गया.
मुलजिम चौबदार, अर्जुन, राकेश, अजय मीणा, मुस्कान नायक व शाहीन शैख को बापर्दा गिरफतार किया गया है. मुलजिमानो से अन्य वारदातो के संबंध मे अनुसंधान करने के साथ-साथ प्रकरण में लूटे गए जेवरात एवं पैसो की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं: जानवरों को भगाने का देसी जुगाड़ कैल्शियम कार्बाइड गन, छीन रही किसानों की आंखों की रोशनी