राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. राजनीतिक पार्टियों के साथ ही प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.


विधानसभा आम चुनाव-2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आज मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. मानव श्रृंखला में आंगनबाड़ी महिलाये, महिला सखी एनसीसी और स्काउट गाइड के कैडेट, स्कूली छात्र-छात्राएं और सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया.  


मानव श्रंखला का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु के निर्देशन में कलेक्ट्रेट गेट से बिजली घर चौराहा, मानसिंह चौराहा, बदन सिंह स्कूल, मल्टीपरपज स्कूल, पुलिस लाइन, ट्रैफिक चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर समापन किया गया. मानव श्रंखला में सभी महिलाओं ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करने और मतदान में वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया है.  
  
मानव श्रंखला के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु और अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ,सीईओ जिला परिषद दाताराम ,उपखण्ड अधिकारी श्रष्टि जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मानव श्रृंखला में लगे कई युवाओं से पूछा की वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है या नहीं. मौके पर ही अधिकारीयों को निर्देश दिए है की जिनके नाम मतदाता सूचि में नहीं है और वह 18 वर्ष के हो चुके है उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य किया जाये. 


क्या कहा निर्वाचन अधिकारी ने 


इस मौके पर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि आज स्वीप कार्यक्रम के तहत मानव श्रंखला बनाई गई है. लगातार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. उन्होंने कहा की जो भी व्यक्ति 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष का हो रहा है उसका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए कई बार नाम सूचि गलत जगह जुड़ जाता है. इस लिए नाम को सही कराना और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाये. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अशोक गहलोत सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, बिल से फ्यूल सरचार्ज को किया खत्म