Rajasthan News: 'उपराष्ट्रपति की मिमिक्री से जाट समाज नाराज,' बीजेपी विधायक ने कहा- 'लोकसभा चुनाव में सिखाएंगे सबक'
Rajasthan Politics: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की विपक्षी सांसदों द्वारा मिमिक्री करने के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. जाट नेता बद्रीराम जाखड़ ने कहा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाना गलत है.
Jodhpur News: निलंबन के विरोध में संसद भवन के बाहर विपक्षी दल के सांसदों ने प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने और मजाक उड़ाने के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर खुद उपराष्ट्रपति जदगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गजों ने कड़ी शब्दों में निंदा की है. विपक्ष के इस हरकत पर जाट समुदाय ने नाराजगी जाहिर की है. जाट समाज के लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर लोकसभा चुनाव में वोट से चोट करने का निर्णय किया गया है.
जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक भैराराम सीयोल ने बयान जारी कर कहा कि सांसद भवन के अंदर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और टीएमसी के कुछ नेताओं ने जिस प्रकार से मिमिक्री करके जो मजाक उड़ाया है, यह इन लोगों के द्वारा लोकतंत्र के मंदिर के अंदर सबसे घटिया हरकत की गई है. बीजेपी विधायक भैराराम सियोल ने आरोप लगाते हुए कहा कि "किसान और जाट परिवार का व्यक्ति कैसे इस पद पहुंचा है, यह कांग्रेस और विपक्षी दल पचा नहीं पा रहे हैं. इस प्रकार की बेहूदा और घटिया हरकतों के जरिये इन्होंने पूरे जाट समुदाय का अपमान किया है."
बीजेपी विधायक ने लगाए ये आरोप
ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि "इस हरकत के लिए मैं कांग्रेस की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. जिस प्रकार का कृत्य कांग्रेस कर रही है, इसका परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतने के लिए तैयार रहे." उन्होंने कहा कि "इससे पूरे जाट समाज को बेइज्जत करने का काम किया गया है और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी अपमान किया है. अपमान करने वाले ना तो अपनी खुद की गरिमा समझ रहे हैं और ना ही पद की मर्यादा समझ रहे हैं. इस प्रकार की बेहूदा घटिया हरकत करने वालों को 2024 के अंदर बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा."
'उपराष्ट्रपति का मान सम्मान जरूरी'
पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ जाट नेता बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि "संसद भवन के अंदर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाना और मिमिक्री करना गलत है. उपराष्ट्रपति का मान सम्मान जरूरी है." उन्होंने कहा कि "उपराष्ट्रपति के लिए हुई इस हरकत को लेकर जाट समाज नाराज क्यों हो रहा है? उपराष्ट्रपति तो देश के हैं. अगर जाट समाज इसलिए नाराज हो रहा है तो यह गलत है."
ये भी पढ़ें: