Osian Murder Case: जोधपुर (Jodhpur) जिले के ओसियां (Osian) पुलिस थाना क्षेत्र के चेराई गांव में घर में सो रहे एक परिवार के चार लोगों की हत्या करके जलाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई. हत्याकांड के मामले में क्विक रिस्पॉन्स के तहत जांच करते हुए पुलिस ने सात घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर मृतकों के ताऊ के लड़के को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने आपसी रंजिश और दुश्मनी के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उसने अपने चाचा के परिवार को मौत के घाट उतार दिया.


मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि इस घटना पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. हत्यारे ने निर्ममतापूर्वक 6 माह की मासूम बच्ची सहित चार लोगों की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची ने सूचना इक्कठा करते हुए आम लोगों से पूछताछ की. लोगों से पूछताछ के दौरान ही आरोपी और मृतक परिवार की आपसी रंजिश का क्लू मिला. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी 19 वर्षीय पप्पू राम ने बताया कि वह सुबह चार बजे कुल्हाड़ी लेकर अपने चाचा के घर पहुंचा. 


कुल्हाड़ी से किया वार
उसने बताया कि चाचा और चाची घर के बाहर आंगन में चारपाई पर सो रहे थे. आरोपी ने बताया कि उसने उन पर  कुल्हाड़ी से वार किया. आवाज होने पर अंदर कमरे में सो रही उसकी भाभी उठ गई. इसके बाद उसने अपनी भाभी पर भी कुल्हाड़ी से वार किया और उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद इस हत्या को हादसे का रूप देने के लिए वो घर के आंगन में मृत पड़े चाचा चाची को घसीट कर अंदर कमरे पर ले गया. कमरे में भाभी और छह महीने की भतीजी सबको इकट्ठा करके उसने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से भाग गया.


आरोपी को था ये शक
आरोपी पप्पू राम ने पुलिस पूछताछ में हत्या के पीछे का कारण बताया कि उसका एक भाई सूरत में काम करता था. उसकी हत्या हो गई थी. पप्पू राम को शक था कि उसके भाई की हत्या चाचा के परिवार वालों ने ही करवाई है. लंबे समय से पप्पू राम अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए कोशिश कर रहा था. आखिरकार मंगलवार की रात को उसे मौका मिला. इसके बाद उसने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं आरोपी पप्पू राम ने जिस कुल्हाड़ी से हत्या की थी, वो भी कुल्हाड़ी पुलिस ने जब्त कर ली है.


इस सामूहिक हत्या कांड के बाद क्षेत्र में आक्रोश बढ़ गया है. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये दोनों बेटों को सरकारी नौकरी और पुलिस प्रोटेक्शन देने की मांग की है. वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में इस हत्या के पीछे दो कारण सामने आए हैं. एक तो जमीनी विवाद. दूसरा आरोपी के भाई की सूरत में हुई हत्या. पुलिस द्वारा मामले में आगें की जांच की जा रही है.


Rajasthan: उदयपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर जमा हुए सैकड़ों जैन समाज के लोग, जमकर जताया विरोध, रखी ये बड़ी मांग