Jaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता 65 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन पदक विजेता खिलाड़ियों में से 46 को लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर, 14 को वनपाल के पद पर, 3 को आबकारी रक्षक के पद पर तथा 2 को कांस्टेबल के पद पर आउट ऑफ टर्न नियुक्ति प्रदान की गई है.


इन राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को राजस्थान आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोर्ट्स मैडल विनर रूल्स-2017 के तहत उनकी प्रथम वरीयता अनुसार आनुपातिक रूप से विभागों का आवंटन किया गया है. उल्लेखनीय है कि जो खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ-साथ स्नातकोत्तर या स्नातक की योग्यता रखते हैं, उन्हें उनकी प्रथम वरीयता के अनुसार शासन सचिवालय तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्ति दी गई है. मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में कार्य करने के साथ-साथ अपनी खेल गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने में आसानी होगी. 


खिलाड़ियों को मिल रही है नौकरियां
खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राजस्थान में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां भी मिल रही है. सरकार का प्रयास है ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को नौकरियां मिल सके. हमारे पास राजस्थान में 250 के करीब 6 कोच है. इन्हें कोचिंग से जोड़ा जाए ताकि यह खिलाड़ियों को बेहतर स्पोर्ट्स सुविधा मुहैया करवा सके. कोई खिलाड़ी यदि खेल से जुड़े तो उसका पूरा सम्मान हो.


खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि हम 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन करवा रहे है. जिला स्तर पर आयोजित होने के साथ राज्य स्तर पर भी आयोजित होंगे जिले में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे यहां सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार नगद इनाम व खेलकूद संबंधित सभी सामग्रियों का वितरण किया जाएगा. इसको लेकर राज्य भर में तैयारी जोरों पर है. 


केटेगरी के अनुसार खिलाड़ियों को लाया गया दायरे में 
खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा की राजस्थान में 400 से अधिक खिलाड़ियों को सबसे पहले इस दायरे में लाया गया है. सभी को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति पाने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है. पहली श्रेणी यानी 'A' केटेगरी में ओलंपिक, पैरा ओलंपिक के पदक विजेता, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन कॉमनवेल्थ क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के विजेता या उपविजेता है.


जबकि 'B' कैटेगरी में एशियन चैंपियनशिप और साउथ एशियन गेम्स के पदक विजेताओं को रखा गया है. C केटेगरी में नेशनल गेम्स और नेशनल पैरा गेम्स के पदक विजेत तथा रणजी ट्रॉफी के विजेता शामिल किए गए है. यह सभी खिलाड़ी वर्ष 2016 में हुए गेम्स के विजेता है जबकि 2014 के खिलाड़ियों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है. 


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: गहलोत सरकार प्रदेश में पर्यावरण, वन भूमि को इको टूरिज्म के रूप में डेवलप करने पर करेगी करोड़ों का खर्च


Rajasthan: भरतपुर में हुई ट्रक और कार की भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से घायल