Udaipur News: उदयपुर में कलेक्ट्रेट पर आज अनोखा प्रदर्शन हुआ. घोड़ी की मौत का इंसाफ मांगने मालिक और अन्य लोग कलेक्ट्रेट पर जुट गए. प्रदर्शन में बीजेपी आपदा एवं राहत विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री, घोड़ी, घोड़ी मालिक मोहम्मद सिद्दीकी और बग्गी एसोसिएशन के सदस्य थे. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. घोड़ी मालिक मोहम्मद सिदिक्की ने बताया कि पिछले दिनों अंबामाता थाना इलाके के मस्तान बाबा रोड पर फतह विलास रिसोर्ट में शादी समारोह था. शादी समारोह में मारवाड़ी नस्ल की पायल नामक घोड़ी लेकर गया था. दूल्हा धूमधाम से घोड़ी पर बारात लेकर शादी समारोह स्थल पहुंचा.


मृतक घोड़ी की बहन को लेकर कलेक्टर से इंसाफ मांगने पहुंचा मालिक


थोड़ी ही देर हुए होंगे कि घोड़ी बेतरतीब पड़े नंगे तारों की चपेट में आ गई. बिजली बंद करने की गुहार के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया. करंट की चपेट में आने से घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. मोहम्मद सिद्दीकी के मुताबिक मृतक घोड़ी ही एकमात्र रोजी का साधन थी. घोड़ी से परिवार का गुजर बसर चलता था. ऐसे में घोड़ी की मौत हो जाने से घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. घोड़ी चार माह की गर्भवती थी. ऐसे में सिर्फ घटनास्थल पर पर एक नहीं बल्कि दो मौत हुई.


मुआवजा दिलाने और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग 


प्रशासन जल्द से जल्द दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे और उचित मुआवजा दिलाए. उन्होंने आगे बताया कि घटना के बाद गार्डन वाले, टेंट वाले, लाइट डेकोरेशन वाले पर लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए अंबामाता थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्ट्रेट पहुंचने को मजबूर हुए. साथ में मृतक घोड़ी पायल की बहन घोड़ी को भी लेकर आए. बहन पायल के लिए इंसाफ चाहने पर  घोड़ी ने गर्दन हिला कर हां में जवाब दिया.


Bus Fare Hike: यात्रियों को महंगाई का झटका, राजस्थान से यूपी का बस किराया बढ़ा, जानें- अब कितने पैसे लगेंगे?