Padma Award 2022: राजस्थान के IAS अफसर Rajiv Mehrishi को मिला पद्म भूषण सम्मान, जानें कहां कहां दिया अपना योगदान
Rajasthan News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. राजस्थान की जानी मानी पांच हस्तियों को पद्म अवार्ड मिले हैं.
![Padma Award 2022: राजस्थान के IAS अफसर Rajiv Mehrishi को मिला पद्म भूषण सम्मान, जानें कहां कहां दिया अपना योगदान Padma Award 2022: Know about Rajasthan IAS Officer and Padma Bhushan Award Winner Rajiv Mehrishi ANN Padma Award 2022: राजस्थान के IAS अफसर Rajiv Mehrishi को मिला पद्म भूषण सम्मान, जानें कहां कहां दिया अपना योगदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/5ffb930f92ac83385959bf4c94a861c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Padma Bhushan Award: देशवासी आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. राजस्थान की जानी मानी पांच हस्तियों को पद्म अवार्ड मिले हैं. उनमें राजस्थान के पूर्व सीएस और पूर्व कैग राजीव महर्षि को पद्म भूषण देने की घोषणा की गई है. आपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ठ कार्य के लिए उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
पत्नी भी आईएएस
राजीव महर्षि का जन्म आठ अगस्त 1955 में राजस्थान के जयपुर में हुआ था. उनकी शिक्षा स्ट्राथक्लायड बिजनेस स्कूल, स्ट्राथक्लायड विश्वविद्यालय सेन्ट स्टेफन कॉलेज दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय सेन्ट एक्सवियर स्कूल में हुई थी. जयपुर में उनकी आईएएस पत्नी मीरा साहनी व तीन बेटे हैं. मीरा साहनी भी मुख्यमंत्री सलाहकार समिति की सदस्य रह चुकी हैं. वहीं एक बेटा अमेरिका रहता है और दो बेटे इंडिया में रहते हैं.
कहां कहां दी है सेवा
राजीव महर्षि भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक तथा संयुक्त राष्ट्र में बॉर्ड ऑफ ऑडिटर के अध्यक्ष हैं. वे इस पद पर 2020 से 2023 तक कार्यरत रहेंगे. वे भारत के पूर्व गृह सचिव तथा भारत के वित्त सचिव के रुप में अपनी सेवा दे चुके हैं. वे 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. बता दें कि वित्त सचिव मंत्रालय में वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी होता है. जो मंत्रालय के विभिन्न विभागों के काम-काज में समन्वय रखता है. इस पद पर उनकी नियुक्ती 31 अगस्त 2015 कोई मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हुई थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)