Painting on Coffee Froth: देश में कलाकारों की कमी नहीं है. खासतौर से पेंटिंग के कलाकार अपने हाथों की कला से किसी की भी तस्वीर बना देते हैं. ऐसे कलाकारों को आपने भी देखा होगा, लेकिन आज हम आपको खास तरह का टैलेंट रखने वाली अनुराधा अरोड़ा से मिलवा रहे हैं, जो कॉफी पर कलरफुल पेंटिंग बनाने में माहिर हैं. इसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. अनुराधा कुछ ही पलों में कॉफी से भरे प्याले में उसके झाग पर किसी भी व्यक्ति की पेंटिंग बना देती हैं और लोग इनकी कला को देखकर हैरान रह जाते हैं.


राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली अनुराधा ने इस तरह के खास टैलेंट की शुरुआत लॉकडाउन में की थी. अब लाइव पोट्रेट बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं. वहीं कॉफी के झाग पर बहुत सारी तस्वीर बनाकर वह कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. अनुराधा अरोड़ा ने एबीपी न्यूज़ के सामने कुछ ही समय में कॉफी के झाग पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी बना दी. वहीं दूसरे प्याले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर भी कुछ ही पलों में बना दी.




बच्चों को क्लास भी दे रही हैं अनुराधा


इसके साथ-साथ अनुराधा कॉफी से भरे प्याले में झाग पर रंग-बिरंग के फूल भी बना देती हैं. अनुराधा का कहना है कि उनकी ये पेंटिंग कॉफी जब तक खत्म नहीं होती है, तब तक रहती है. अनुराधा अरोड़ा अब इस हुनर को दूसरे लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्यूशन क्लास भी ले रही हैं, जिसमें करीब 100 से ज्यादा बच्चे यह सीखने की लिए आते हैं. हालांकि इन दिनों में अपनी बीमार सास के इलाज में व्यस्त होने के कारण अनुराधा क्लास नहीं ले पा रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Jodhpur News: जोधपुर में बदमाशों के बुलंद हैं हौसले, गैंगवार में चली गोलियों, जानें किसे मारना चाहते थे बदमाश


Jodhpur News: ऑनलाइन बिक रहे हैं अवैध हथियार, विज्ञापन देख उड़ी पुलिस की नींद, जानें कहां से चल रहा है यह कारोबार