Rajasthan News: राजस्थान के अनूपगढ़ (Anupgarh) में पाकिस्तानी गुब्बारा (Pak Balloon) मिला है. यह गुब्बारा हवाई जहाज की आकार का है. गुब्बारा अनूपगढ़ में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के रावला क्षेत्र में मिला है. गुब्बारे पर लिखे गए शब्दों से पता चला कि यह पाकिस्तान का है. गुब्बारा उड़कर एक खेत में गिरा, जिसके बाद वहां मौजूद किसानों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी. 


जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि यह गुब्बारा गलती से यहां आया या फिर उसे जानबूझकर भारत की सीमा के तरफ छोड़ा गया है. इस गुब्बारे पर 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइनंस और एसजीए' लिखा हुआ है और यह सफेद और नीले रंग का है. यह गुब्बारा खेत पर काम कर रहे एक व्यक्ति को मिला जिसकी जानकारी उसने खेत के मालिक को दी थी. 


उधर, अनूपगढ़ के डीएसपी अमरजीत चावला ने कहा, ''रावला क्षेत्र के गांव में बच्चों के खिलौने जैसा गुब्बारा मिला है. जिस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स लिखा हुआ है. उसको चेक किया तो उसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. फिलहाल जांच की जा रही है.''


गुब्बारे में पाक का झंडा लगा देख बच्चों के उड़ गए थे होश
पिछले महीने भी गुलाबी रंग का एक गुब्बारा पाकिस्तान से उड़कर आया था. इसमें कुछ उर्दू और कुछ अंग्रेजी के शब्द लिखे हुए थे. जोधपुर के एक गांव में यह गुब्बारा मिला था. पुलिस ने उसे भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी. यह गुब्बारा खेतों में खेल रहे बच्चों के हाथ में लगा था. यह गुब्बारा भी हवाई जहाज के आकार का ही था. बच्चों ने गुब्बारा मिलते ही उसे खेल-खेल में फोड़ दिया लेकिन जब उन्होंने उस पर पाकिस्तान झंडा लगा देखा तो उनके होश उड़ गए थे क्योंकि यह कई किलोमीटर की यात्रा कर भारतीय सीमा में आया था. 


सीमावर्ती लोग रहते हैं अलर्ट
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करना कोई नई बात नहीं है. बल्कि यह ड्रोन भी भारत की सीमा के अंदर भेजता है. इस वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों में न केवल सुरक्षाकर्मी बल्कि स्थानीय लोग भी काफी अलर्ट रहते हैं. किसी भी तरह की गतिविधि होने पर वे पुलिस को सूचित करते हैं. 


ये भी पढ़ें- नासिक में महिला का तीन बेटियों के साथ कुएं में मिला शव, दो दिन पहले से थी लापता