Pakistani youth Arrested: राजस्थान के बाड़मेर में एक पाकिस्तानी नागरिक पिछले दिनों बॉर्डर पार करके घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि जग्सी कोहली (20) निवासी हाकली खारोड़ा थारपारकर पाकिस्तान शनिवार रात में तारबंदी क्रॉस करके बाड़मेर में घुस गया. घुसपैठिया सेड़वा थाना इलाके के झड़पा गांव तक आ गया. 


10 किमी से तक अंदर आया नागरिक 


नवातला बॉर्डर से घुसपैठिया तारबंदी पार करके पाकिस्तान से सटे भारतीय सीमा में स्थित बाड़मेर में घुसा और वह तारबंदी से 10 किलोमीटर पैदल चलकर सुबह 9 बजे तक झड़पा गांव पहुंच गया. लोगों ने बताया कि रविवार सुबह घुसपैठिया पूछा रहा था कि थारपारकर जाने के लिए बस कहां से जाएगी.  तब ग्रामीणों ने उसे बैठाकर पूछताछ की तो उसने पाकिस्तान का होना बताया है. 


बीएसएफ की टीम कर रही पूछताछ 


इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और बीएसएफ को सूचना दी गई है. सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया है. फिलहाल घुसपैठिए से बीएसएफ की टीम पूछताछ कर रही है और आगे भी पूछताछ होगी.


इसे भी पढ़ें: भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव के बाद बाजार बंद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, हिरासत में 8 संदिग्ध