Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले (Pali) के रोहट पुलिस थाना (Rohat Police Station) क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े के आत्महत्या (Suicide) करने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक- युवती घर से भाग कर शादी करने वाले थे, लेकिन युवती के परिजन जबरन उसे वापस ले आए. वहीं मृतक युवक के परिजनों को गांव में आने से रोक दिया गया. इस बात से नाराज प्रेमी युगल ने सोमवार (19 जून) की रात को खेत में जाकर आत्महत्या कर लिया. दोनों ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.


प्रेमी युगल की आत्महत्या की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी गगनदीप सिंगला भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. एसपी गगनदीप सिंगला ने बताया कि युवती के घर से गायब होने की सूचना पर परिजन युवक के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक युवक के परिजनों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमे युवक के माता-पिता और भाई जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मारपीट के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.


खेत में प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी


मामले को लेकर पाली पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि खेत में एक प्रेमी युगल के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया. मृतक प्रेमी निर्मल कि फेसबुक आईडी पर वीडियो और सुसाइड नोट मिले हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जिससे ये बात साफ हो पाएगी कि प्रेमी युगल ने आत्महत्या क्यों की? या किसी ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया.  


फेसबुक पर किया वीडियो अपलोड


आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल की पहचान पुलिस ने पाली जिले के रोहट के डाबर गांव के संगीता भाट उम्र 20 साल और नींमु उर्फ निर्मल गज्जा उम्र 24 साल के रुप में की है. दोनों ने मौत से पहले निर्मल के फेसबुक अकाउंट एक वीडियो अपलोड की है. वीडियो में लड़की ने अपने परिजनों पर जबरदस्ती शादी करवाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.


सुसाइड नोट में क्या लिखा है?


मामले में आत्महत्या करने वाले युवक निर्मल ने सुसाइड नोट दोनों की चिता एक साथ जलाने की गुजारिश की है. मृतक ने सुसाइड नोट में कहा कि हम दोनों को आप लोग साथ जीने नहीं देंगे. मेरे परिवार को हिम्मत देना और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को सख्त सजा दिलवाना. मृतका युवती संगीता ने सुसाइड नोट में कहा कि वह निर्मल को अपना पति मान चुकी है, साथ ही उसने अपने परिवार वालों पर जबरदस्ती शादी करवाने का आरोप लगाया. उसने अपने मृत शरीर को परिवार वालों को देने से मना किया. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान की ऐसी विधानसभा सीट जिसे 2003 से कांग्रेस नहीं कर पाई फतह, ऐसे हैं सियासी समीकरण