Pali Crime: पाली पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को नाकेबंदी कर धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में 28 वर्षीय बंटी कुश्वाह उर्फ मुंशीलाल कुश्वाह पुत्र बाबुलाल कुश्वाह मध्य प्रदेश के जिला मुरैना और दूसरा 22 वर्षीय सुमन्त सिंह उर्फ जसवन्त सिंह पुत्र रामप्रकाश उत्तर प्रदेश के जिला आगरा का निवासी है.


फरार आरोपी पंजाब उर्फ संदीप जाटव की तलाश जारी है. अंतरराज्यीय गिरोह राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात में वारदात को अंजाम दे चुका है. जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली राजन दुष्यन्त ने बताया कि 28 और 29 तारीख की रात कस्बा रानी में तीन बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी की सूचना मिली थी.


अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार


चोरों ने बंद मकानों से सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुये एसएचओ हिंगलाज दान की टीम घटना स्थल पर पहुंची. आसपास के 5 किमी क्षेत्र में घेराबंदी कर जांच अभियान चलाया गया. उस दौरान 2 शातिर चोरों को पकड़ा गया. पूछताछ में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.


पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को उमादेवी पत्नी कन्हैयालाल निवासी शान्ति नगर ने घटना की लिखित रिपोर्ट दी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने जानकारी दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. घरके अंदर जाकर देखा तो सार सामान बिखरा हुआ पड़ा हुआ मिला. चोर चांदी के जेवरात, चांदी के 5 सिक्के और 45 हजार नकदी ले उड़े थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की और जांच अभियान चलाकर दो आरोपियों को पकड़ लिया. 


Punjab Election 2022: क्यों दो सीटों से सीएम चन्नी को चुनाव लड़ा रही कांग्रेस? सरकार बनाने का प्लान B रहा ये


केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियों के Corona मुआवजे से जुड़े मामलों को देखने के लिए मंत्री समूह का किया गठन