Pali Accident News: राजस्थान के पाली में खुले नाले हादसे को न्योता दे रहे हैं. मंगलवार को सड़क पर दो साड़ों की लड़ाई के कारण नगर परिषद की पूर्व सभापति कुसुम सोनी खुले नाले में गिर गईं. पत्नी को बचाने के लिए रमेश सोनी तुरंत नाले में कूदे पड़े. उन्होंने पत्नी का हाथ पकड़कर ऊपर उठाया. पत्नी को बचाते देख राहगीरों ने भी पति का साथ दिया. राहगीरों की मदद से पति पत्नी को खुले नाले से निकालने में कामयाब रहे. हादसा पुराना बस स्टैंड के पास हुआ. दुकानदारों ने साफ पानी से नलाया. उसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया.


गनीमत रही कि पत्नी और पति को मामूली चोट आयी. नगर परिषद की पूर्व सभापति कुसुम सोनी ने बताया कि पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर वापस घर जा रही थी. खुले पड़े नाले के पास सड़क पर दो सांड लड़ रहे थे. पति ने सांड से बचने का प्रयास किया. सांड से टकराने के बाद स्कूटी का असंतुलन बिगड़ गया. स्कूटी का असंतुलन बिगड़ने के कारण नाले में गिर गई. पति जान की परवाह किए बगैर तुरंत नाले में कूद गए.


खुले नाले में गिरी पत्नी को बचाने के लिए पति ने लगायी छलांग


नाला गहरा होने के कारण कुसुम सोनी के मुंह कान और नाक में गंदगी चली गई. पति ने हाथ पकड़कर ऊपर खींचने की कोशिश की. पत्नी को बचाते देख राहगीर भी पति का साथ देने के लिए आगे आये. राहगीरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि हादसे के पति साथ थे. वरना अनहोनी हो सकती थी. घटना के बाद दंपति ने कलेक्टर से खुले नालों को ढंकने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आए दिन हादसे होते रहते हैं. खुले नालों को ढकने के लिए प्रशासन को जल्द काम करना चाहिए. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


भरतपुर सीट पर संजना जाटव ने अंत तक बनाए रखी बढ़त, ससुराल और पीहर में भी मिला समर्थन