Rajasthan Lightning News: देश सहित राजस्थान में भी मानसून की बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में बारिश के इस मौसम में बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. गुरुवार को बाली के नाना पुलिस थाना क्षेत्र खेतरली ग्राम पंचायत के गोडाफली में आकाशिय बिजली गिरने से जेठानी और देवरानी मौत हो गई. दोनों बकरियां चरा कर घर लौट रही थी.
आकाशीय बिजली गिरने से हुए खेरतली हादसे में दो महिलाओं की मौत की जानकारी मिलने के बाद विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने दुख जताते हुए परिवार की मदद करने के निर्देश दिए. जेठानी केसी बाई पत्नी मोतीराम के आठ लड़के-लड़कियां हैं. वहीं, देवरानी चुन्नी बाई पत्नी हीराराम की तीन बेटी और तीन बेटे हैं. दोनों के पति पशुपालन का काम करते हैं.
खोकला घाटी पर बिजली गिरने से हुई मौत
नाना पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि खेतरली निवासी जेठानी केसी बाई (45) और देवरानी चुन्नी बाई (40) क्षेत्र में बकरियां चराकर घर लौट रही थी. इस दौरान खोकला घाटी पहाड़ी में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी जेठानी और देवरानी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
शाम के समय तेज धमाके के साथ अचानक गिरी बिजली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है.
सरपंच ने दी मामले की पूरी जानकारी
खेतरली सरपंच भूराराम ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देवरानी जेठानी हर रोज की तरह घर से बकरियां लेकर जंगल में चराने के लिए गई थी. गुरुवार को भी घर से ढाई किलोमीटर दूर खोकला घाटी की पहाड़ी क्षेत्र में वो बकरियां चराने के लिए गई थी. इस दौरान बकरियां चराकर शाम को घर वापस लौट रही थी.
शाम को बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे बैठ गई. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई. रात को बकरियां वापस घर लौट आई, मगर दोनों घर नहीं पहुंची. दोनों के घर नहीं पहुंचने पर परिजन तलाश के लिए निकले तो एक पेड़ के नीचे दोनों मृत पड़ी दिखाई दी.