Pali Murder: पाली जिले में व्यापारी कुलदीप सिंह राजपुरोहित की हत्या से पहले का ऑडियो सामने आया है. हत्या से 7 दिन पहले कुलदीप सिंह ने समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में ऑडियो मैसेज पोस्ट किया था. 15 जनवरी को शादी से घर लौटते समय अपहरण कर कुलदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले का वीडियो सामने आया है. कुलदीप सिंह का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर भागी बहन और उसकी ननद की मदद की थी. इसके बाद से लगातार धमकियां मिल रही थीं.


साले ने जीजा से मौत का जताया था खतरा


व्यापारी कुलदीप सिंह राजपुरोहित को हत्या का अंदेशा था. उसे डर था कि बहन का साथ देने पर बहनोई अपने पिता और काका के साथ मिलकर मौत के घाट उतार देगा और हुआ भी ऐसा ही. ऑडियो में कुलदीप कहते हुए सुनाई दे रहा है कि "धमकियां तो आती-जाती रहेंगी. दुनिया में जन्म लिया है तो मरेंगे भी. लेकिन शेर की तरह मरेंगे, कायर की तरह नहीं.आने वाली पीढ़ी याद करें कि धर्म या किसी की बहन-बेटी की रक्षा के लिए मर गए. ना पैसों से दबा सकें और ना गुंडा भेजकर दबा सकें.






बहन-बेटियों की रक्षा की लगाई थी गुहार


मेरे को सिर्फ इन बच्चियों की सुरक्षा करनी है." ऑडियो में कुलदीप कह रहा है कि मैं कमजोर नहीं पड़ रहा हूं. बस लोगों को जगाने की कोशिश कर रहा हूं. एक बार ही बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आ जाओ. बेटियां सुरक्षित हो जाएं तो मौत लिखी है. सरकार इन बेटियों को सुरक्षा दे दे. कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई. उनकी मौत उस हिसाब से लिखी थी. इसलिए तीनों आज हमारे बीच नहीं हैं. यही कहना चाहता हूं कि आप लोग एक बार बच्चों की तरफ देख लो. 


Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस की बैठक में भिड़े कार्यकर्ता,कैबिनेट शांति धारीवाल पर लगाया ये आरोप