(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pali News: गर्ल्स हॉस्टल की तरफ जाने से रोका तो नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल ऑफिस में लगाई आग, जानें पूरा मामला
राजस्थान के पाली में नवोदय के दो छात्रों को जब गर्ल्स हॉस्टल में जाने से रोका गया तो उन्होंने प्रिंसिपल ऑफिस और शिक्षकों के वाहन में आग लगा दी.
Pali Crime News: राजस्थान के पाली जिले के नवोदय स्कूल जोजावर में आगजनी की घटनाएं होने का मामला सामने आया है. दरअसल नवोदय विद्यालय में 12वीं के दो छात्रों को गर्ल्स हॉस्टल की तरफ जाते देख टीचर्स ने उन्हें टोका. उसके बाद भी वे दो-तीन बार उधर जाते नजर आए तो टीचर्स ने प्रिंसिपल से शिकायत कर दी. इसके बाद इन छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया. दोनों छात्र प्रिंसिपल से नाराज हो गए और मौका मिलते ही टीचर्स की कार, दो स्कूटी के अलावा प्रिंसिपल के ऑफिस को आग लगा दी.
पुलिस ने छात्रों को किया गिरफ्तार
मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच शुरू की सीसीटीवी खंगाले गए तो उसमें दो नाबालिगों द्वारा वारदात को अंजाम देना सामने आया. जिस पर पुलिस ने दोनों को संरक्षण में लिया. वारदात स्वीकार करने पर उन्हें किशोर न्याय बोर्ड पाली के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा दिया गया
पाली जिले के सिरियारी थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि 15 मई को जवाहर नवोदय विद्यालय जोजावर के प्रिंसिपल के के जोशी के द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमें बताया कि 14 मई की रात को किसी ने प्रिंसिपल कक्ष में आग लगा दी. जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया हैं. 19 मई को जवाहर नवोदय विद्यालय जोजावर की 2 स्कूटी व एक कार में आग लगा गई है इसमें टीचर मोनिका ने रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि 18 मई की रात को स्कूल परिसर में खड़ी उनकी स्कूटी और टीचर इंदू चाहर की स्कूटी व जितेन्द्र चारण की कार में किसी ने आग लगा दी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. जिसकी जांच एएसआई सुरजीतसिंह को सौंपी गई.
प्रिंसिपल ऑफिस में लगाई आग
मामले में जांच के दौरान दो नाबालिगों की भूमिका सामने आई. जो जवाहर नवोदय विद्यालय जोजावर में कक्षा 12 के स्टूडेंट थे. उनसे पुलिस ने प्यार से पूछताछ की तो सामने आया कि दीवार फांद कर स्कूल परिसर में बने गर्ल्स हॉस्टल के पास मंडराते देख स्कूल स्टाफ को शिकायत पर प्रिंसिपल ने निलंबित किया था. परिजनों के माफी मांगने व बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रिंसीपल ने सभी छात्रों का निलंबन बहाल भी कर दिया था. इसको लेकर वे प्रिंसिपल व टीचर्स से नाराज थे. मौका मिला तो 14 मई की रात को प्रिंसिपल कक्ष में आग लगाई ओर फिर 18 मई को टीचर्स की दो स्कूटी व कार में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें: