(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Suryanagari Train Accident: राजस्थान के पाली में बड़ा रेल हादसा, बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां हुई बेपटरी
Rajasthan स्थित Pali में Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express की 11 बोगियां बेपटरी हो गईं. इस बाबत उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO ने अहम जानकारी दी है.
Pali Rail Accident: राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) की 11 बोगियां, सोमवार सुबह बेपटरी हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार हादसा 3.27 बजे हुआ. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन (Rajkiawas-Bomadra section) पर बोगियां बेपटरी हो गईं. हालांकि हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे के जयपुर हेडक्वार्टर में उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर और अन्य उच्चाधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं. कई उच्चाधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे.
11 coaches were impacted due to derailment of Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express train. No casualties reported yet. Higher officials have reached spot. Buses have been arranged for stranded passengers so that they can reach their destinations: CPRO, North Western Railway pic.twitter.com/U4ZoM1YlrI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 2, 2023
इसके साथ ही रेलवे रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं.
11 coaches were impacted due to derailment of Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express train. No casualties reported yet. Higher officials have reached spot. Buses have been arranged for stranded passengers so that they can reach their destinations: CPRO, North Western Railway pic.twitter.com/U4ZoM1YlrI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 2, 2023
जोधपुर के हेल्पलाइन नंबर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646
पाली मारवाड़ के हेल्पलाइन नंबर
0293- 2250324
वहीं ट्रेन के एक यात्री ने घटना की आपबीती बताई. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार एक यात्री ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से गाड़ी के रवाना होने के 5 मिनट बाद ही ट्रेन के भीतर वाइब्रेशन की आवाज आई और करीब 2-3 मिनट बाद गाड़ी रुक गई. हम नीचे उतरे तो देखा कि स्लीपर कोच की बोगियां बेपटरी हो गई हैं. घटना के 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस पहुंच गई.
Rajasthan: सीकर में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत की खबर, सीएम गहलोत ने जताया दुख