Water Crisis in Pali: राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) में भीषण गर्मी में पानी का संकट खड़ा हो गया है. इस बीच पानी की समस्या को दूर करने के लिए जोधपुर (Jodhpur) के भगत की कोठी से संचालित की जाने वाली वाटर स्पेशल ट्रेन का रैक कोटा के माल डिब्बा मरम्मत कारखाना से मंगलवार शाम रवाना हो गया. बुधवार को यह ट्रेन के भगत की कोठी से जोधपुर पंहुच जाएगी. कोटा वर्कशॉप में युद्ध स्तर पर वैगन की सफाई करने के बाद वाशिंग के काम में लगे कर्मचारियों ने इसे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग की मालाओं से सजाकर मंडल अधिकारियों की मौजूदगी में जोधपुर मंडल के भगत की कोठी स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

 

कोटा मंडल कारखाना प्रबंधक मनीष गुप्ता का कहना है कि रैक की युद्ध स्तर पर हाइजेनिक तरीके से सफाई करने के बाद इसे पीने के पानी को रखने योग्य बनाया गया है. साथ ही इसे अच्छी तरह से जांच लिया गया है. कोटा मंडल कारखाना प्रबंधक ने बताया कि जल्दी ही दूसरा रैक भी वाटर ट्रेन के लिए जोधपुर मंडल को उपलब्ध करवा दिया जाएगा और उसकी भी युद्ध स्तर पर सफाई की जा रही है.

 

15 अप्रैल से पाली के लिए चलेगी वाटर स्पेशल ट्रेन

 

दूसरी तरफ मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय का कहना है कि पाली के लिए वाटर ट्रेन चलाने के राज्य सरकार से प्राप्त प्रस्ताव के अनुरूप रेलवे की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अप्रैल से पाली के लिए वाटर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. पहले एक रैक की वाटर ट्रेन जोधपुर मंडल के भगत की कोठी से पाली के लिए संचालित की जाएगी. बाद में मांग के अनुरूप रैक और फेरों में वृद्धि की जा सकेगी.

 

पहले फिल्टर होगा पानी

 

वहीं पाली जिला प्रशासन ने भी जोधपुर से वाटर ट्रेन के जरिए आने वाले पानी को सुरक्षित तरीके से गंतव्य स्थलों तक पंहुचाने के पुख्ता बंदोबस्त कर लिए हैं. पाली पंहुचने पर पहले पानी को फिल्टर हाउस भेजा जाएगा और वहां से शहर के पानी के संकट से त्रस्त इलाकों में इसका वितरण किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें-