Water Shortage in Pali: पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है. इस बीच गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में पाली जिले में पानी की कमी को दूर करने के लिए अब रेल से पानी ले जाया जाएगा. पाली (Pali) के डीएम नमित मेहता (DM Namit Mehta) ने रेलवे से 15 अप्रैल के बाद पानी लाने के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

 

डीएम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को पाली में जोधपुर से रेल के माध्यम से पानी लाकर खाली करने के लिए बनाई गई डिग्गी का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे के वैगन खाली करने के लिए व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण कर जल विभाग के अधिकारियों को ट्रैक पर साफ-सफाई और डिग्गी की सफाई के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल के बाद रेल के जरिए पानी परिवहन कर जोधपुर से पाली लाया जाएगा.

 

डिग्गियों में भरकर सप्लाई होगा पानी

 

डीएम नमित मेहता ने बताया कि चार फेरों में लगभग 8 से 10 एमएलडी पानी पाली लाकर डिग्गियों में भरकर सप्लाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंटीजेंसी और डीएफटी योजना के तहत जल योजनाओं के कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें हैंडपंप, ट्यूबवेल और पारंपरिक जल स्रोतों से पानी की सप्लाई देने के कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से कई काम पूरे हो चुके हैं और बाकी 15 अप्रैल तक कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पाली शहर की कच्ची बस्तियों और आवश्यकता वाले मोहल्लों में सिंटेक्स की टंकियां, जिनमें टूटियां लगी हैं, रखवाई जा रही हैं.

 

लोगों से की गई ये अपील

 

उन्होंने कहा कि इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस मौके पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर, अधिशासी अभियंता कान सिंह राणावत, सहायक अभियंता शोभा चौहान मौजूद रहे. डीएम ने लोगों से अपील की है कि जिले में पानी की उपलब्धता की कमी को देखते हुए सही से पानी का उपयोग करें. व्यर्थ में पानी बर्बाद नहीं करें और कहीं भी पानी व्यर्थ बहता दिखे तो उसकी सूचना संबंधित जलदाय विभाग के अभियंता और कंट्रोल रूम में दें. 

 

ये भी पढ़ें-