Rajasthan Latest News: राजस्थान सरकार के यूडीएच और प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा पाली संभाग दौरे पर रहे. सांसद पीपी चौधरी के साथ पहुंचे झाबर सिंह खर्रा को रास्ते में फरियादी महिला ने रोक लिया. उसने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. फरियादी महिला ने बताया कि पिछले कई वर्षों से खुलेआम मोहल्ले में जुए का धंधा चलता है. शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. कार्रवाई करने के बजाय पुलिस मुझे प्रताड़ित कर रही है.


महिला ने पुलिस पर हफ्ता वसूली का संगीन आरोप लगाया. उसने बताया कि अपराधियों को पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है. जुए का अड्डा पर धावा बोलने के बजाय पुलिस जुआरियों को बचाती है. बदमाशों की करतूत को कैमने में कैद करने के लिए घर पर सीसीटीवी लगाए. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के साथ पाली पुलिस को शिकायत की. मगर पुलिस ने आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस से शिकायत करने पर जुआ संचालक ने घर के बाहर लगे कैमरे तोड़ दिए. फरियादी महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हार्ड डिस्क  बदल दिया.






मंत्री को रोककर महिला ने पूछे सवाल


मंत्री की महिला से बीच सड़क बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि मेने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में वसुंधरा राजे से मिलकर शिकायत की थी. मगर आज तक न्याय नहीं मिला. बीजेपी राज में कुछ सुनवाई तो है मगर गहलोत सरकार तो पूरी तरह मिली हुई थी. गहलोत सरकार ने बहुत अन्याय किया है. उसने मंत्री से गुहार लगाई कि बदमाशों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दें. वीडियो में प्रभारी मंत्री खर्रा ने पीड़ित महिला को भरोसा दिलाया कि उचित कार्रवाई होगी. 


नूपुर शर्मा के खिलाफ हेट स्पीच देने के मामले में मौलवी हुसैन चिश्ती बरी, जेल से बाहर आकर कहा- 'आखिरकार...'