Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव भले ही वर्ष 2023 के आखिर में होंगे लेकिन चुनावों को लेकर बिसात अभी से बिछनी शुरू हो गई है. निचले स्तर से लेकर ऊपर तक सभी पार्टियां चुनाव को तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच पंचायती राज के उप चुनाव की घोषणा ने माहौल को और गरमा दिया है. दरअसल विधानसभा चुनावों में ज्यादातर ग्रामीण वोटर ही निर्णायक भूमिका निभाते हैं, ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने इन वोटरों को रिझाने की रणनीति तैयार कर ली है. चुनाव आयोग ने उदयपुर जिले में सरपंच, उपसंरपच एवं वार्ड पंचों के उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है.  25 नवंबर को सरपंच और 26 नवंबर को उपसरपंच के चुनाव होंगे.


19 नवंबर से 26 नवंबर तक चुनावी माहौल
उदयपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि 17 नवंबर को पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव की लोक सूचना जारी की जाएगी. पंच व सरपंचों के उप चुनाव कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 20 नवंबर को सुबह 10 बजे से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इसके तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.  25 नवंबर को सुबह 8 बजे से साम 5 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. 


आचार संहिता हुई लागू 
इसी प्रकार 26 नवंबर को उप सरपंच पद के लिए उप चुनाव होगा. निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 26 नवंबर को सुबह 9 बजे से पूर्व बैठक के लिए नोटिस जारी किया जाएगा तथा सुबह 10 बजे बैठक शुरू होगी. 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र/प्रस्ताव प्रस्तुत किए जा सकेंगे तथा 11.30 बजे तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्र/प्रस्तावों की संवीक्षा की जाएगी. 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 एक बजे तक मतदान होगा तथा इसकी समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी. चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है जो कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी. सरपंच के उप चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से एवं वार्ड पंचों के चुनाव मतपेटियों के माध्यम से सम्पन्न कराए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Bharatpur News: ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रक से टकराई कार, युवक-युवती की मौके पर दर्दनाक मौत