Rajasthan Panchayati Raj LDC Recruitment To Begin Soon: राजस्थान (Rajasthan) के पंचायतीराज विभाग में एलडीसी पदों (Rajasthan Panchayati Raj LDC Bharti 2022) पर नियुक्ति का काम जल्द शुरू होगा. साल 2013 से खाली पड़े इन पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है. करीब नौ साल बाद इन 4000 पदों (Panchayati Raj LDC Recruitment 2022) पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इन पदों को भरने के लिए कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी और ऐसी उम्मीद है कि 19 से 21 अक्टूबर 2022 के बीच प्रोविजनल एप्वॉइंटमेंट ऑर्डर्स जारी होंगे.
किस जिले में कितने पद –
राजस्थान के पंचायतीराज विभाग में एलडीसी पदों पर नियुक्ति के लिए कैलेंडर तो जारी हो ही गया है साथ ही किस जिले में कितने पद हैं ये भी साफ कर दिया गया है. पदों का आवंटन इस प्रकार होगा. सबसे ज्यादा पद हैं जोधपुर जिले में 442, इसके बाद बाड़मेर में 409 पद, जयपुर में 300 पद, बीकानेर में 267 पद और झुंझुनू जिले में एक भी पद आवंटित नहीं है.
सीएम ने की थी घोषणा –
इन खाली पड़े पदों को भरने की घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने साल 2019 में की थी और घोषणा के तीन साल बाद इन पदों पर नियुक्ति का काम शुरू हुआ है. इस बारे में बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि ये बेरोजगारों की जीत है. उन्होंने ये भी कहा कि इन चार हजार पदों पर नियुक्ति के बाद सरकार जल्द ही बाकी के छ हजार पदों पर भी नियुक्ति की काम शुरू करे.
इस तारीख को आएगी वेटिंग लिस्ट –
जिले और कैटेगरी के हिसाब से वेटिंग लिस्ट की सूची 12 सितंबर 2022 के दिन जारी होगी. इस वेटिंग लिस्ट पर 13 से 14 सितंबर 2022 के दिन की जा सकती है. इन आपत्तियों पर विचार करके और अगर कोई बदलाव है तो वो करके नई सूची 27 से 30 सितंबर 2022 के बीच जारी कर दी जाएगी. इसके बाद बारी आएगी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की. ये काम 4 से 7 अक्टूबर के बीच जिला मुख्यालयों में होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI