Panchla News: भारत-पाक बॉर्डर पर करीब सात माह बाद एक बार फिर बाड़मेर पांचला सरहद में एसओजी, पुलिस सुरक्षा बल की संयुक्त कार्रवाई में झाड़ियों में फेंके एक कट्टे में 14.740 किलो हेरोइन के पैकेट मिले हैं. एसओजी की टीम पंजाब तस्कर कमलजीत को सीन रीक्रिएट के लिए पांचला सरहद में बॉर्डर तारबंदी के पास के किनारे पैदल ही ले जा रही थी. इस दौेरान बॉर्डर तारबंदी से कुछ ही दूरी पर एक खेत में 14.74 किलो हेरोइन एक कट्टे में झाड़ियों में दबी हुई मिली. कट्टे में हेरोइन के 14 पैकेट थे.
कितनी है हेरोइन की कीमत
एसओजी, पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि वर्ष 2021 फरवरी में 7 किलो और जुलाई में 22 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी. इस हेरोइन तस्करी में एसओजी ने पंजाब तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था. तस्कर को सीन रीक्रिएट के लिए पांचला ले गई. हेरोइन की अनुमानित कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है.
हेरोइन की खेप कई माह पुरानी
एसओजी एएसपी कमल सिंह, गडरारोड पुलिस और बीएसएफ के साथ भारत-पाक बॉर्डर तारबंदी के नजदीक पंजाब तस्कर को सीन रीक्रिएट के लिए ले गई थी. झाड़ियों में एक कट्टा दिखाई दिया. जब कट्टे को खोला गया तो उसमें 14.740 किलो हेरोइन थी. इस पर एसओजी ने हेरोइन को जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि हेरोइन की खेप कई माह पुरानी है.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
एसओजी ने भारत-बाड़मेर बॉर्डर पर 7 जुलाई 2021 को 22 किलो हेरोइन पकड़ी थी. हेरोइन तस्कर देरावरसिंह समेत 4 को गिरफ्तार किया गया. इसके 3 दिन बाद 10 जुलाई को एसओजी ने इस इलाके में बाइक पर रेकी करने आए पंजाब के तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था. एसओजी ने उसके खिलाफ बॉर्डर पर हेरोइन की खेप ले जाने के लिए रेकी का मामला दर्ज किया था. अब एसओजी उसे जेल से पकड़ मौके पर लेकर आई कि कहां से उसे हेरोइन मिलनी थी और उसने कहां के फोटो खींचे थे.
कमलजीत को मौके पर लेकर पहुंची थी पुलिस
इस दौरान एसओजी, पुलिस और बीएसएफ कमलजीत को लेकर पैदल ही एक किनारे को पार कर दूसरे किनारे पर पहुंची तो वहां अचानक झाड़ियों में एक कट्टा दिखाई दिया. उसमें हेरोइन थी. कमलजीत ने कहा कि ये मेरी खेप नहीं है. मेरे तो 20 पैकेट आने थे ये 14 ही हैं.
एसओजी जांच में जुटी
गडरारोड के पांचला बॉर्डर तारबंदी के पास पकड़ी गई हेरोइन करीब 4-5 माह पुरानी लग रही है. वजह ये है कि पहले झाड़ियां हरी-भरी थी. इसी वजह से कट्टा नजर नहीं आया. अब झाड़ियां सूख गई और एसओजी तस्कर को मौके पर ले जा रही थी तो अचानक कट्टा दिखा. एसओजी पड़ताल कर रही है कि ये हेरोइन की खेप किसकी है और किसको दिया जाना था.
ये भी पढ़ें-