Udiapur News: चैत्र प्रतिपदा से शुरू होने वाला भारतीय नववर्ष (Indian New Year) 23 मार्च को है, जिस पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे लेकिन झीलों की नगरी उदयपुर में इस बार इसे अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. यहां देशभर में चर्चित या कहें कि लंबे समय से सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) 23 मार्च को उदयपुर आ रहे हैं.


उनके आने पर तो जोरो से तैयारियां तो चल ही रही है इसके अलावा भी अलग-अलग शहरभर में कार्यक्रम होंगे. उदयपुर की नववर्ष विकास समिति और नगर निगम की तरफ से कलश यात्रा (Kalash Yatra) और शोभा यात्रा (Shobha Yatra) निकाली जाएगी, जिसमें 30 हजार महिलाएं कलश लेकर निकलेंगीं.


3 स्थानों से गुजरेगी कलश यात्रा


यह दूसरी बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर निकलेंगी. यहीं नहीं, हजारों की संख्या में युवा भी पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर बैठक भी आयोजित की गई जिसमें सभी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई. 23 मार्च को शहर के तीन अलग-अलग स्थानों से महिलाएं कलश लेकर निकलेगी जो नगर निगम टाउन हॉल (Municipal Corporation Town Hall) पहुंचेंगीं.




यहां से सभी महिलाएं दोपहर दो बजे भव्य शोभायात्रा के रूप में निकलेंगीं जो शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई गांधी ग्राउंड (Gandhi Ground) पहुंचेंगीं. गांधी ग्राउंड में बागेश्वर धाम बाबा का भव्य पंडाल सजाया जाएगा जिसमें बाबा धीरेंद्र शास्त्री बाबा अपनी बात अनुयायियों तक पहुंचाएंगे. शोभा यात्रा में युवा से लेकर बुजुर्ग तक बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे.




शोभा यात्रा में शामिल होंगे आमजन और संत!


यहीं नहीं मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय (Mohanlal Sukhadiya University) के अतिथि गृह में युवा संगम हुआ. इसमें मुख्य वक्ता आनंद प्रताप ने आग्रह किया कि प्रत्येक युवा 100 युवाओं को साथ जोड़ कर भारतीय नववर्ष शोभायात्रा में सम्मिलित हों और इसे सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं. इसके अलावा उदयपुर संभाग के विभिन्न संतों से भी इस शोभायात्रा में हिस्सा लेने की अपील की गई. आमजन के अलावा विभिन्न संत भी शोभायात्रा में अपनी भागीदारी निभाएंगे.


ये भी पढ़ें: Kota News: एक ही दिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए शहर के 248 बदमाश, इस खास अभियान के तहत कायम की मिसाल!