Pankaj Udhas Death: गजल की दुनिया के मशहूर गायक पंकज उधास आज लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया से चले गए. सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं उनके निधन पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जाहिर किया है. पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि ये संगीत की दुनिया में बड़ा नुकसान है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हर 'महफ़िल' में आप हमेशा 'याद' किए जाएंगे! प्रसिद्ध गायक पद्मश्री पंकज उधास जी का निधन संगीत जगत में एक अपूर्णीय क्षति है. आपकी गजलों के हर लफ्ज और भाव सभी संगीत प्रेमी के दिल में रचे-बसे रहेंगे."
पूर्व सीएम अशोक गहोत ने जताया दुख
दरअसल बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पंकज उधास लंबी बीमारी की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. बॉलीवुड में कई खूबसूरत गीत देने वाले मशहूर सिंगर की निधन से पूरा देश शोक मना रहा है. ऐसे में राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि पंकज उधास के जाने से संगीत की दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है.
मशहूर संगीतकार पंकज उधास की 71 वर्ष की उम्र में निधन
बता दें कि अपनी गायकी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले गीतकार पंकज उधास ने कई मशहूर गाने दिए हैं. जैसे ''ना कजरे की धार, चिट्ठी न कोई संदेश, चांदी जैसा रंग है तेरा, चिट्ठी आई है.'' उन्होंने अपने गयाकी से लोगों के दिलों में रंग भरने का काम किया था, लेकिन सोमवार (26 फरवरी) को 72 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गये.
मशहूर गजल गायक पंकज उधास पैंक्रियाज के कैंसर से लंबे समय से जूझ रहे थे. इस बीमारी के बारे में उन्हें चार महीने पहले ही पता चला था. जिसके बाद वह खुद को डॉक्टर से दिखाने लगे थे, लेकिन आज 26 फरवरी को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: प्रशासन ने भाषण देने से रोका! CM भजनलाल शर्मा ने निवाई की जनता से मांगी माफी, जानें पूरा मामला