Rajasthan News: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में पैंथर का आतंक देखने को मिला. गुस्साए पैंथर ने दो युवकों को हमला कर घायल कर दिया. घटना मध्यप्रदेश की सीमा से सटे कांकनवानी गांव की है. पत्थर फेंके जाने से पैंथर गुस्से में आ गया था. पैंथर के लाइव हमले को एक ग्रामीण ने मोबाइल में कैद कर लिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों को छुट्टी दे दी गई. लक्ष्मण मुनिया के खेत में पैंथर घुस गया. ग्रामीणों के शोर पर भीड़ जुट गई.
पैंथर के हमले का लाइव वीडियो
शोर शराबा होने पर भी पैंथर मक्के के खेत से बाहर नहीं निकला. सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम भी आ गई. शोर मचा रहे लोगों को पीछे हटाने का प्रयास किया गया. ग्रामीण मौके से नहीं हटे. पैंथर को रेस्क्यू करने की कोशिश शुरू की गई. दोपहर करीब 12 बजे पैंथर पर पत्थरबाजी होने लगी. पत्थर फेंके जाने से पैंथर बिफर गया. मक्का के खेत से निकलकर दो युवकों पर हमला बोल दिया. हमले के बाद एक बार फिर पैंथर खेत में दुबक गया.
इलाज के बाद घायल डिस्चार्ज
घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अंधेरा होने के बाद शाम करीब पौने सात बजे अचानक पैंथर खेत से निकलकर रामगढ़ वन क्षेत्र की तरफ भाग गया. आपको बता दें कि उदयपुर संभाग में आए दिन पैंथर के हमले होते रहते हैं. 6 जनवरी को भी बांसवाड़ा रेंज में पैंथर ने बाप-बेटे पर धावा बोल दिया था. घटना नवाखेड़ा के पास धर्मदेव गांव की थी. गुस्से में ग्रामीणों ने पैंथर की लाठी-पत्थरों से हत्या कर दी. पैंथर के शव को बांसवाड़ा लाकर अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों के लाठी-पत्थर से हमले का शिकार हुए पैंथर की मौत का कारण पैर का फ्रैक्चर और शरीर का कमजोर होना बना.