Kota Bundi Rail Line News: कोटा बूंदी क्षेत्र से होकर निकल रही रेल लाइन पशुओं की मौत का कारण बन रही है. इससे प्रथम शेड्यूल के जानवरों की मौत से पशु और पर्यावरण प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है. पहले भी दरा क्षेत्र में एक बाघ ब्रोकनटेल की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी रेल लाइनों के सहारे फेंसिंग या दीवार उठाए जाने की मांग उठी थी, ताकि जानवरों को बचाया जा सके.


इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में जंगली जानवर हैं, जो कई बार पटरी के सहारे आते-जाते हैं और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो जाती है.


मालगाड़ी ड्राइवर ने पैंथर के मरने की सूचना दी


बूंदी रेलखंड में शनिवार को ट्रेन की टक्कर से एक पैंथर की मौत हो गई थी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना श्रीनगर और जालंधरी रेलखंड स्थित भीमलत सुरंग (टनल) के पास हुई. फिलहाल ट्रेन और घटना के समय का पता नहीं चला है. एक मालगाड़ी उस क्षेत्र से निकल रही थी, जिसकी सूचना ड्राइवर ने जालंधरी स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने इस मामले की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी. वहां से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के कब्जे में लिया.


जैसे ही वन विभाग को पैंथर के मरने की सूचना मिली तो रामगढ़ विषधारी सेंचुरी के रेंजर हरि सिंह हाड़ा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. हरी सिंह यहां से पैंथर को बूंदी ले गए, जहां मेडिकल बोर्ड से पैंथर का पोस्टमार्टम करवाया गया. हरि सिंह ने बताया कि पैंथर के सिर और मुंह पर जख्मों के गहरे निशान थे. साथ ही पैंथर की पूंछ भी कटी हुई थी. यह एक नर पैंथर था, इसकी उम्र करीब 9-10 साल थी.


वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस पटरी के पास ये दुर्घटना हुई, वहां पहले से एक जानवर पडा हुआ था. संवतया पैंथर उसे खाने के लिए वहां गया होगा. उसी जगह पर एक टनल है, जिसका रास्ता नहीं हैं, टनल के पास ही वह पटरी से दूर नहीं हो सका और ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
 
एक साल में तीसरी घटना


भीमलत टनल के पास ट्रेन से किसी जंगली जानवर के कटने की एक साल में यह तीसरी घटना है. इस रेलखंड में जंगली जानवर बहुतायत से पाए जाते हैं. इसके चलते यहां पटरियों पर गश्त करते अकेले ट्रैक मेंटेनर्स को अपनी जान का खतरा बना रहता है. इस रेलखंड पर एक दिन पहले ही गश्त बंद हुई. यहां इससे पहले भी कई जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Krishna Poonia Case: बढ़ सकती हैं कांग्रेस MLA कृष्णा पूनिया की मुश्किलें, आदेश के बावजूद नहीं लगाई CBI कोर्ट में हाजिरी