Udaipur News: खेत के लगाई गई सुरक्षा तारों में फंसा पैंथर, दहाड़ते ही इकट्ठा हुए लोग, जानिए फिर क्या हुआ
कारोलिया गांव में देर रात खेतों के चारों तरफ लगाई सुरक्षा तारों और पेड़ के बीच 6 माह का पैंथर शावक फंस गया. सुबह उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
Panther Trapped in Fence: राजसमन्द जिले कारोलिया गांव में देर रात खेतों के चारों तरफ लगाई सुरक्षा तारों और पेड़ के बीच 6 माह का पैंथर शावक फंस गया. सुबह जब खेत पर जा रहे एक व्यक्ति को शावक दिखा तो देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गए. फिर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक को पिंजरे में बंद कर अन्य जगह जंगल मे छोड़ा.
खेत के बाड़बंदी तारों में फंसा था पैंथर
कारोलिया गांव ग्रामीणों ने बताया कि कारोलिया गांव निवासी सुरेश आमेटा भैसों को चराने के लिए खेत पर जा रहे थे. तभी पास ही स्थित दिनेश आमेटा के खेत की मेर पर लगी जाली में फंसे हुए पैंथर के शावक को देखा. जिस पर तत्काल ग्रामीणों को जानकारी दी. सूचना पर बनेडिया सरपंच योगेंद्रसिंह व अन्य ग्रामीणों मौके पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी. सहायक वन संरक्षक विनोद कुमार राय के नेतृत्व में बनी टीम ने लकड़ियों के सहारे दबाकर रस्सी बांधी और उसके बाद जाली को काटकर शावक को पिंजरे में अंदर खींचकर ले आए. जैसे ही रस्सी के सहारे पिंजरें में खिंचा और पिंजरा बंद कर दिया.
सैकड़ों ग्रामीणों की लगी भीड़
इस दौरान मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए. वन विभाग के विनोद कुमार राय ने बताया कि शावक 5 से 6 महीने का है. आबादी के पास ही 6 माह के शावक आने पर ग्रामीणों का अंदेशा है कि बच्चा होने के कारण आसपास ही पूरी फैमिली होगी. कई ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने के लिए आसपास अपने खेतों और जंगल में जाते हैं. अगर फैमिली पास ही हुई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं. पिंजरा लगाने की मांग की गई.
यह भी पढ़ें:
Omicron Alert: ओमिक्रोन के खतरे के बीच केंद्र ने राज्यों को तेजी से काम करने को कहा, साथ ही दिया खर्चे का हिसाब
Rajasthan News: कोरोना वैक्सीन के नाम पर युवक की हुई नसबंदी, जानिए क्या है पूरा मामला