Panther in Kota: राजस्थान के कोटा संभाग में पैंथरों की संख्या बढ़ती जा रही है. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व और रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में पैंथरों की संख्या तेजी से अधिक होती जा रही हैं. भोजन की तलाश में ये पैंथर जंगल से निकल कर बस्तियों की तरफ आ जाते हैं. इनका मनपसंद भोजन कुत्ता होता है, इसलिए यह जंगल से शहर की ओर आ जाते हैं. कोटा संभाग के बूंदी जिले के मुख्य मार्ग पर एक पैंथर दिखाई दिया, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. 


रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे बूंदी टनल के बाहर हाइवे पर एक पैंथर ओवरब्रीज के लिंक रोड पर बैठा हुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर वाहन चालक भयभीत हो गए. कई लोग पैंथर को देखकर ठहर गए तो कई लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल वापस घुमा ली. कार सवार कुछ लोगों ने पैंथर का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. एक वाहन चालक द्वारा बनाई गई वीडियो में पैंथर बीच सड़क पर बैठकर दहाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सामने से बाइक चालक भी आता नजर आ रहा हैं, जो पैंथर को देख कर कुछ देर रुकता है और वापस गाड़ी को घुमाता हुआ दिख रहा है. 


पैंथर की वीडियो की अधिकारियों ने की पुष्टि
आरवीटीआर के उपवन संरक्षक कोर संजीव शर्मा ने बताया कि बूंदी में फैली अरावली की पहाड़ियों में पैंथर के प्राकृतिक आवास हैं. यहां पैंथर के प्राकृतिक भोजन वाले जानवर सांभर, नील गाय, कुत्ते, बिल्लियां आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. जिसके कारण यह कई बार बाहर आ जाते हैं. वहीं, भेड़-बकरियां भी इसका पसंदीदा भोजन हैं. यह खेतों में भी आ जाते हैं और गाय के बछड़ों को भी शिकार बना लेते हैं. इस वीडियो की वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है. अरावली की पहाड़ियों में पैंथर की संख्या अधिक है और उनका मनपसंद शिकार भी यहां पर काफी मौजूद है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: अघोषित कटौती से भरतपुर के किसान परेशान, सिंचाई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली