Paper Leak Case: राजस्थान हाई कोर्ट से पेपर लीक के आरोपी सुरेश ढाका को झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
Rajasthan Paper Leak: एसओजी और उदयपुर पुलिस लंबे समय से पेपर लीक मामले में आरोपी सुरेश ढाका की तलाश कर रही है.
Rajasthan High Court: राजस्थान बहुचर्चित पेपर लीक (Rajasthan Paper Leak) मामले से जुड़ी बड़ी खबर हाईकोर्ट से सामने आई है. पेपर लीक के कई मामलों में वांछित इनामी अपराधी सुरेश ढाका (Suresh Dhaka) की अग्रीम जमानत यचिका को राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने खारिज कर दी है. पेपर लीक मामले के आरोपी सुरेश ढाका की अग्रिम जमानत की याचिका की पैरवी करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) पहुंचे थे. वही सरकार की ओर से मामले की पैरवी अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी ने की.
पेपर लीक मामले में सरकार की ओर से पैरवी करते हुए महाधिवक्ता अनिल जोशी ने सुरेश ढाका की जमानत अर्जी का विरोध किया. उन्होंने न्यायालय को बताया कि राजस्थान सरकार पेपर लीक मामले के अपराधियों के विरुद्ध सख्त है.
विधानसभा में आजीवन कारावास की सजा का बिल भी पास हो चुका है. राजस्थान हाईकोर्ट की एकल पीठ के न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास के न्यायलय में पिछले मंगलवार को दोनों ही पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला 31 जुलाई के लिए सुरक्षित रखा गया था. न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए, अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है.
सुरेश ढाका के प्रॉपर्टी को कुर्क करने का आदेश जारी
राजस्थान के लाखों बेरोजगारों के सपनों को चूर चूर करने वाला पेपर लीक मामले का सरगना सुरेश ढाका अपनी अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट में लगातार कोशिश कर रहा है. वहीं राजस्थान सरकार उसकी प्रॉपर्टी को कुर्क करने का आदेश जारी कर चुकी है. राजस्थान पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. राजस्थान हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज सुरेश ढाका को बड़ा झटका दिया है. पेपर लीक मामले के आरोपी सुरेश ढाका की यह दूसरी जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की है.
आरोपी सुरेश ढाका लगातार खटखटा कर कोर्ट के दरवाजे
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और उदयपुर पुलिस लंबे समय से पेपर लीक मामले के आरोपी सुरेश कुमार (ढाका) की तलाश कर रही है. सुरेश ढाका के विरुद्ध पेपर लीक से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, जैसे राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा, जेईएन भर्ती परीक्षा, सीएचओ भर्ती परीक्षा और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से जुड़े हुए मामले हैं.
अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर बेकरिया पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में सुरेश ढाका की तलाश की जा रही है. आरोपी सुरेश ढाका अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार कानून की शरण ले रहा है. महंगे से महंगे अधिवक्ता उसकी पैरवी के लिए न्यायालय में पहुंच रहे हैं. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में उसके सहयोगी शेर सिंह, भूपेंद्र सारण, सुरेश सहित अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'लाल डायरी' पर राजस्थान में सियासत, पीएम मोदी बोले- 'पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जायेंगे'