राजस्थान के मंत्री का दावा, 'राष्ट्रीय बीज निगम की परीक्षा में नहीं हुआ कोई पेपर लीक', कांग्रेस पर निशाना
Rajasthan News: राजस्थान में नकल माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसपर मंत्री ने बयान दिया है.
Jogaram Patel Statement: राजस्थान में लगातार नकल माफियाओं को लेकर खुलासा हो रहा है. इस बीच राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा को लेकर खुलासे हुए हैं और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस गिरफ्तारी के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस राज में पनपे नकल माफिया पर भजनलाल सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसमें कोई पेपर लीक नहीं हुआ है.
कांग्रेस पर मंत्री का आरोप
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पुलिस फोर्स और एटीएस की टीम ने चलती परीक्षा में नकल करते 14 लोग को गिरफ्तार किया है. इनमें कुछ परीक्षार्थी, सेंटर संचालक और नकल कराने के गिरोह के लोग शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार नकल गिरोह में लिप्त हर व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन झूठ और भ्रम फैलाने में माहिर कांग्रेस की प्रोपेगेंडा फैक्ट्री इसे पेपर लीक बताकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.
'सरकार आक्रामक मोड पर'
मंत्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस की अब झूठ की दुकान अब नहीं चलने वाली है. राजस्थान की जनता भूली नहीं है कि कैसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में घोषित पेपर लीक माफिया खुलेआम पेपर लीक कराकर प्रदेश के नौजवानों के भविष्य का सौदा करते थे और पुलिस प्रशासन उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता था.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाली हर परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपादित करने के लिए संकल्पित है. अब किसी भी परीक्षा में पेपर लीक के मंसूबे सफल नहीं हो पाएंगे. पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा ने एटीएस और पुलिस टीम की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई जगहों पर बारिश की संभावना, किस जिले में कितना गिरा पारा?