Rajasthan News: राघव-परिणीति के साथ यह मेहमान पहुंचे लीला होटल, शाम तक प्रियंका चौपड़ा के आने की संभावना
Udaipur News: परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चढ़ा की उदयपुर में शादी की शहनाइयां बजाना शुरू हो गई है. परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा दोनो साथ में सुबह उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे.
Pariniti Raghav Wedding News: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चढ़ा की उदयपुर में शादी की शहनाइयां बजाना शुरू हो गई है. परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा दोनो साथ में सुबह उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे और इनके साथ ही अन्य मेहमान भी आ गए हैं. यहां से सभी होटल लीला और लेक पैलेस पहुंचे.
कल शाम तक मेहमानों के आने का सिलसिला चलता रहेगा. वहीं शादी को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. एहतियात के रूप में राजस्थान पुलिस तो तैनात है ही साथ में प्राइवेट गार्ड में लगाए गए हैं. शादी के कार्यक्रम 23 सितंबर यानी कल से शुरू हो जाएंगे लेकिन आज शुक्रवार (22 सितंबर) को दोनों परिवार का लीला होटल में फैमिली डिनर होगा.
प्रियंका के शाम को आने की संभावना
राघव और परिणीति सुबह करीब 9.30 भी उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद परिणीति की मां मधु चोपड़ा भी पहुंची. एयरपोर्ट पर उनके चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी दिखाई दे रही रही थी. इसके अलावा एक्ट्रेस भाग्यश्री और कोश्चयू डिजाइनर पवन सचदेव भी पहुंचे. इसके अलावा भी रिश्तेदार आए. इधर एयरपोर्ट के साथ ही पिछोला झील में भी नावों की हलचल बढ़ गई. क्योंकि लीला होटल और लेक पैलेस में मेहमानों को ले जाया जा रहा है. वहीं बात करें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तो उनके शाम को आने की संभावना जताई जा रही है.
चार मुख्यमंत्री और फिल्म सितारों के आने की संभावना
यह शादी बॉलीवुड और राजनीति का जोड़ है, इसी कारण दोनों ही तरफ से काफी मेहमान आने की पूरी संभावना जताई जा रही है. अब तक यह सामने आया है कि चार मुख्यमंत्री शादी में शामिल होने आएंगे जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है. इसके अलावा भी अन्य फिल्म सितारे हैं जो शादी में आएंगे.
सुरक्षा में प्राइवेट गार्ड
शादी को लेकर सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए पुलिस तो सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है ही, साथ ने चप्पे चप्पे पर प्राइवेट गार्ड को भी तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा तो प्राइवेट गार्ड तैनात है. वहीं होटल में भी बिना चैकिंग के एंट्री नहीं दी जा रही है. वहीं कार्यक्रम की बात की तो शादी के सभी कार्यक्रम लीला पैलेस में होंगे. साथ ही राघव चढ़ा का परिवार लेक पैलेस में ठहरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: कोटा संभाग की इन विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक नए चेहरे, जानें- पूरा समीकरण