Udaipur News राजस्थान में झीलों की नगरी के नाम से जाने जाना वाला उदयपुर पूरे देश में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रसिद्ध है. यहां कई फिल्मी सितारों और बड़े उद्योगपतियों के शादी सहित अन्य कार्यक्रम हो चुके है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यहां की खूबसूरत झील और झील किनारे स्थिति यहां की रॉयल सितारा होटल्स, जिनकी लग्जरी और खूबसूरती देखने लायक होते हैं.  उदयपुर में 23 और 24 सितंबर को एक बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली है. वह है बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चढ़ा की. वायरल हुए वेडिंग कार्ड के अनुसार शादी उदयपुर के लीला पैलेस होटल में होने जा रही है. 


इस सुइट में परिणीति की चूड़ा रस्म 
परिणीति चोपड़ा की शादी का जो कार्ड वायरल हुआ है उसमें 23 सितंबर से लीला पैलेस होटल में शादी होगी. शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत परिणीति के चूड़ा रस्म से होगी. 23 सितंबर की सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा रस्म होगी. रस्म होने की जगह महाराज सुइट दी हुई है. 


यहां होंगे अन्य कार्यक्रम
साथ ही 23 सितंबर की शाम को 90s की थीम पर डांस पार्टी या कहे संगीत कार्यक्रम होगा. यह संगीत कार्यक्रम गुआवा गार्डन में होगा. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. इसमें 24 सितंबर की दोपहर 3.30 बजे जयमाला, 4 बजे फेरा और 6.30 बजे विदाई होगी. फिर शाम को 8.30 बजे रिसेप्शन होगा. इसमें बॉलीवुड से जुड़े सितारे और राजनीति से जुड़े मेहमान आने की संभावना है. लीला होटल की बात करें तो यह खूबसूरत पिछोला झील के निकट है. उदयपुर की गिनी चुनी रॉयल होटल्स में से एक है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Election 2023: उदयपुर में गहलोत सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर, बोले- 'राजस्थान में गहलूट सरकार...'