Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा दुल्हन परिणीति चोपड़ा को लाने के लिए उदयपुर में नाव से बारात लाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, बारात 24 सितंबर को निकलेगी. इससे पहले पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी का कार्यक्रम होगा. इसके बाद ताज होटल से दुल्हन परिणीति को लेने के लिए राघव के साथ बारात निकलेगी.


बारात नाव में होगी और पास के होटल लीला पहुंचेगी. इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि नावों की सजावट में मेवाड़ी परंपरा की झलक भी देखने को मिलेगी. लीला पैलेस होटल पिछोला झील के पास स्थित है. 


इस वेडिंग वेन्यू में शादी की सभी रस्में होंगी
इसके सुइट से झील, ताज होटल, सिटी पैलेस आदि देखा जा सकता है. दूल्हा-दुल्हन के कमरों के अलावा होटल में मेहमानों के लिए बुक किए गए सुइट्स को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. होटल में तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू हैं. मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़, जिसमें शादी की सभी रस्में होंगी. दरअसल होटल में कमरों को 8 कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका रोजाना किराया 47,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है.


इस खूबसूरत जगह पर लेंगे सात फेरे
बता दें कि वेडिंग कार्ड में शादी के जुड़ी हर छोटी से छोटी डिटेल्स दी गई है. दोनों उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे. इसके बाद 30 सितंबर को 'द ताज लेक' पर कपल अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा. वहीं 23 सितंबर को मेहमानों के लिए वेलकम लंच का आयोजन किया गया है. ऐसे में कपल की शादी को लेकर उदयपुर में तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. फिर शाम को 8.30 बजे रिसेप्शन होगा. इसमें बॉलीवुड से जुड़े सितारे और राजनीति से जुड़े मेहमान आने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: लीला पैलेस होटल में होगी परिणीति चोपड़ा की शादी, सबसे महंगे सुइट में होगी चूड़ा रस्म